
जोधपुर सिटी में अब बनेगा एम्युजमेंट पार्क
जोधपुर.
शहर के पहले सरकारी एम्युजमेंट पार्क के लिए कवायद शुरू हुई है। नगर निगम ने 87 बीघा जमीन को इस एम्युजमेंट पार्क के लिए आरक्षित रख बीओटी आधार पर इसका निर्माण करने का निर्णय किया है। संबंधित कंपनियों से इसके लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटे्रस्ट भी मांगे गए हैं।
अधिशासी अभियंता सुरेश कुमार जैन ने बताया कि नगर निगम की गांधी नगर स्कीम में अक्षरधाम मंदिर के समीप 87 बीघा जमीन इसके लिए आरक्षित की गई है। बड़े शहरों की तर्ज पर यह पार्क विकसित किया जाएगा। इसका निर्माण और संचालन संबंधित कंपनी की ओर से ही किया जाएगा। तीन साल में इसका काम पूरा करना है। निगम की ओर से इसकी अनुमानित लागत 80 करोड़ आंकी गई है।
यह होगी एम्युजमेंट पार्क की खासियत
- इसमें बर्ड पार्क के साथ वाइल्ड लाइफ पार्क होगा। साथ ही फूड कोर्ट भी।
- एक्वा यानि कि वाटर पार्क नए कॉन्सेप्ट के साथ। ड्राइ राइड्स, एडवेंचर जोन सहित वीआर गेम्स भी इस श्रेणी में होंगे।
- बच्चों के लिए अलग एडवेंचर पार्क।
- परिवार के लिए मनोरंजन पार्क, जिसमें मॉल, मल्टीप्लेक्स भी शामिल होंगे।
- स्पोट्र्स एरिना और आउटडोर जिम।
- वेलनेस सेंटर, हेल्थ स्पा, योग व मेडिटेशन सेंटर।
- बजट इको होटल, बोटिंग और वाटर स्पोट्र्स।
Published on:
09 Nov 2019 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
