
जोधपुर। शहर में अपनी तरह का अनूठा पार्क अब तैयार है। पार्क में सारे वेस्ट प्रोडक्ट और कबाड़ का उपयोग ही किया गया है। सुरपुरा बांध के पास बना यह पार्क राजस्थान का पहला वेस्ट टू वंडर पार्क है। इसे दिल्ली और चंडीगढ़ के वेस्ट टू वंडर पार्क की तर्ज पर बनाया गया है। पार्क में लगने वाले सभी स्कल्पचर कबाड़ से बनाए गए है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार शाम 6 बजे इस पार्क का लोकार्पण करेंगे।
यहां आकर्षक तौर पर स्टेप गार्डन भी बनाया गया है। जोधपुर में बने वेस्ट टू वंडर पार्क में 10 टन लोहे का उपयोग किया गया है। इससे 36 अलग-अलग प्रकार की आकृतियां बनाई गई है। यहां कबाड़ के ऊंट, शेर, डायनासोर बनाए गए है। यह शहरवासियों के साथ विदेशी पर्यटकों के लिए अनूठा टूरिज्म डेस्टिनेशन होगा।
बता दें कि सूरपुरा बांध पिछले 2 साल में नए टूरिज्म स्पॉट के रूप में उभरा है। इस बांध पर बोटिंग भी शुरू की गई है। यहां कई वाटर स्पोर्ट्स भी शुरू करवाए जा रहे हैं। साथ ही जेडीए ने पास पड़ी हुई जमीन पर सुरपुरा सफारी पार्क बनाया है। ये दोनों ही स्थान नए टूरिज्म स्पॉट के लिए तैयार होंगे। जेडीए के एक्सईएन ओपी सोलंकी ने बताया कि इस पार्क के सिविल वर्क, हार्टीकल्चर वर्क, स्कप्लचर एंड आर्ट वर्क तथा इलेक्टिक वर्क के साथ ही इसे पूरा डवलप करने में करीब 18 करोड़ रुपए की लागत आई है। पार्क में आमजन के लिए प्रवेश शुल्क रखा जाएगा। इसे आकर्षक लुक देने के लिए कई हट भी बनाए गए हैं।
Published on:
25 Sept 2023 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
