scriptJodhpur Crime : तस्करों को बेचने के लिए चुराई थी बोलेरो, दो गिरफ्तार | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur Crime : तस्करों को बेचने के लिए चुराई थी बोलेरो, दो गिरफ्तार

– बाड़मेर जेल से एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे को पुलिस ने पकड़ा, चोरी की बोलेरो बरामद

जोधपुरJun 09, 2024 / 10:51 pm

Vikas Choudhary

Fake currency

राजीव गांधी नगर थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

जोधपुर.

राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने चोखा के चौथा वाला बेरा में मकान के बाहर खड़ी बोलेरो चोरी करने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया। चोरी की बोलेरो बरामद की गई है। आरोपी बोलेरो को तस्करों को बेचने की फिराक में थे।थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि 25 मई की रात चौथा वाला बेरा निवासी मनोहरलाल पुत्र पुखराज माली की बोलेरो मकान के बाहर खड़ी थी। तड़के 3 बजे चोर बोलेरो चुरा ले गए थे। इस बीच, 31 मई को बाड़मेर में जालिपा के वीरमनगर निवासी अजयनाथ पुत्र समझुनाथ कालबेलिया और हेमनाथ पुत्र भारतनाथ कालबेलिया को बाड़मेर पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने मनोहरलाल की बोलेरो चोरी करना स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लिया और अजयनाथ को बाड़मेर जेल से गिरफ्तार कर जोधपुर लाई। उससे पूछताछ में वारदात में बुद्धानाथ की भूमिका की सामने आई। एसआइ लालाराम, एएसआइ मीठालाल, कांस्टेबल बद्रीराम, अनिल करनाराम, पुरखाराम व हरीश ने तलाश के बाद बाड़मेर जिले में राजमथाई निवासी बुद्धानाथ को भी गिरफ्तार कर लिया गया। अजयनाथ की निशानदेही से चोरी की बोलेरो बरामद की गई। आरोपी बोलेरो को सस्ते दामों पर तस्करों को बेचने की फिराक में थे।

Hindi News/ Jodhpur / Jodhpur Crime : तस्करों को बेचने के लिए चुराई थी बोलेरो, दो गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो