
attack by sword
शेरगढ़.
शेरगढ़ थानान्तर्गतसेखाला में एक ग्रामीण की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में कुछ ग्रामीणों पर आत्महत्या को दुष्प्रेरित करने का आरोप लगाया गया है।
पुलिस के अनुसार बस्तवा में माताजी का बास निवासी विक्रमसिंह ने अपने पिता लखसिंह की मौत के संबंध में गिड़ा निवासी हुकमसिंह, खेतसिंह, जालम सिंह पुत्र मूलसिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई है। आरोप है कि उसके पिता सेखाला में एक रेस्टोरेंट में काम करते थे। गत 12 जून को लखसिंह की मृत्यु हो गई थी। रेस्टोरेंट मालिक ने पुत्र विक्रम को फोन कर पिता की तबीयत खराब होने की जानकारी दी। वह बालेसर अस्पताल पहुंचा तो पिता की मौत हो गई थी। उन्होंने आत्महत्या की थी। आरोप है कि पिछले 10-15 दिन से आरोपी मृतक पर नाबालिग पुत्री का रिश्ता हुकमसिंह के पुत्र से करने के लिए दबाव बना रहे थे। मृतक ने पुत्री का रिश्ता करने से इनकार कर दिया था। इससे नाराज आरोपियों ने पुत्री का अपहरण कर लेने की धमकियां दे रहे थे। इनसे परेशान होकर पिता ने आत्महत्या कर ली थी।
Published on:
16 Jun 2024 12:06 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
