जोधपुर.
सूरसागर थाना पुलिस ने चौपड़ चौराहे के पास मोटरसाइकिल सवार फूड डिलीवरी बॉय से मारपीट कर रुपए व मोबाइल लूटने के मामले में एक साल बाद गुरुवार को तीन युवकों को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी मांगीलाल ने बताया कि सूरसागर में अम्बेडकर नगर निवासी रामबाबू पुत्र हरजीराम भील ऑनलाइन फूड डिलीवरी कम्पनी में कार्यरत है और बाइक पर खाद्य सामग्री सप्लाई करता है। गत वर्ष 21 मई की रात वह बाइक पर शहर से घर जा रहा था। चौपड़ से कालीबेरी के बीच चौपड़ चौराहा के पास मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उसे रोक लिया था और मारपीट कर मोबाइल व छह सौ रुपए लूट लिए थे। इस मामले में ऊंटों की घाटी निवासी नैनाराम (24) पुत्र नारूराम मेघवाल, कालीबेरी में बेलदार कॉलोनी निवासी खेताराम (27) पुत्र दमाराम ओड और दिलीप उफ्र शूटर (24) पुत्र शिवलाल ओड को गिरफ्तार किया। आरोपियों से मोबाइल व रुपए और बाइक बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी दिलीप व खेताराम शातिर बदमाश हैं। शौक मौज व नशे के लिए रुपए की जरूरत होने पर लूटपाट करते हैं।
Published on:
23 May 2024 11:52 pm