31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट : बुआ-भतीजे की मौत के बाद कैसी है घायलों की स्थिति, सामने आया नया अपडेट

Jodhpur cylinder blast: आग की वजह से मकान पूरी तरह जर्जर व क्षतिग्रस्त हो गया था। एहतियात के तौर पर लकड़ी की बल्लियां लगाई गईं थीं। अब मकान मालिक ने अपने स्तर पर जर्जर हिस्से को हटना शुरू किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Jodhpur cylinder blast

राजस्थान के जोधपुर के सदर कोतवाली थानान्तर्गत मियों की मस्जिद के पास गैस बलास्ट से मकान में आग लगने से बुआ व भतीजे की मौत के बाद राहत की खबर है। महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती सात जनों को छुट्टी दी गई। दो मासूम सहित सात अभी भी भर्ती हैं। हालांकि इनकी हालत खतरे से बाहर है।

परिजन ताहिर ने बताया कि हादसे में चौदह जनों की तबीयत खराब हो गई थी। माहिशा व उमेश को उमेद अस्पताल व शेष अन्य को एमजीएच में भर्ती करवाया गया था। उपचार में सुधार होने पर सात जनों को छुट्टी देकर सकुशल घर भेजा गया। वहीं, महिशा व उवेश का उमेद अस्पताल और फरीदा, सोहैल, सुमैया, सलीना व साहिका एमजीएच में भर्ती हैं। इनमें से भी अधिकांश की हालत में काफी सुधार है और जल्द ही इन्हें भी घर भेजा जा सकता है।

यह वीडियो भी देखें

मलबा हटाना शुरू

उधर, आग की वजह से मकान पूरी तरह जर्जर व क्षतिग्रस्त हो गया। छतों की पट्टियां भी टूट गईं। एहतियात के तौर पर लकड़ी की बल्लियां लगाई गईं थीं। अब मकान मालिक ने अपने स्तर पर जर्जर हिस्से को हटना शुरू किया है। छतों की जर्जर पट्टियां हटाईं जा रही हैं।

यह भी पढ़ें- बाहर नहीं निकल पाने से महिलाओं-बच्चों का दम घुटने लगा, बेबस पिता कहता रहा-अंदर एक बच्ची है