
राजस्थान के जोधपुर के सदर कोतवाली थानान्तर्गत मियों की मस्जिद के पास गैस बलास्ट से मकान में आग लगने से बुआ व भतीजे की मौत के बाद राहत की खबर है। महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती सात जनों को छुट्टी दी गई। दो मासूम सहित सात अभी भी भर्ती हैं। हालांकि इनकी हालत खतरे से बाहर है।
परिजन ताहिर ने बताया कि हादसे में चौदह जनों की तबीयत खराब हो गई थी। माहिशा व उमेश को उमेद अस्पताल व शेष अन्य को एमजीएच में भर्ती करवाया गया था। उपचार में सुधार होने पर सात जनों को छुट्टी देकर सकुशल घर भेजा गया। वहीं, महिशा व उवेश का उमेद अस्पताल और फरीदा, सोहैल, सुमैया, सलीना व साहिका एमजीएच में भर्ती हैं। इनमें से भी अधिकांश की हालत में काफी सुधार है और जल्द ही इन्हें भी घर भेजा जा सकता है।
यह वीडियो भी देखें
उधर, आग की वजह से मकान पूरी तरह जर्जर व क्षतिग्रस्त हो गया। छतों की पट्टियां भी टूट गईं। एहतियात के तौर पर लकड़ी की बल्लियां लगाई गईं थीं। अब मकान मालिक ने अपने स्तर पर जर्जर हिस्से को हटना शुरू किया है। छतों की जर्जर पट्टियां हटाईं जा रही हैं।
Updated on:
10 Apr 2025 02:17 pm
Published on:
10 Apr 2025 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
