30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीवरेज के ओवर फ्लो होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी

- चौपासनी रोड पर प्रेमविहार की ओर जाने वाले मार्ग पर सीवरेज चैंबर हो रहे ओवर फ्लो

2 min read
Google source verification
Jodhpur : Dirt water flowing on the road due to overflow of sewerage

चौपासनी (जोधपुर). चौपासनी रोड पर तिलवाडिय़ा तिराहे के पास प्रेम विहार की ओर जाने वाले मार्ग पर सीवरेज चैंबर ओवर फ्लो हाने से गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है। चौपासनी रोड पर दीपावली से पहले चल रहे पाइप लाइन डालने के कार्य के दौरान पैदा हुई इस समस्या के कारण अब सड़क पर गंदा पानी फैल रहा है। सड़क पर फैल रहे कीचड़ से आम लोगों सहित दुपहिया वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सीवरेज के ओवर फ्लो रहने के कारण चैंबर से रिस कर आ रहे बदबूदार पानी से यहां के दुकानदारों को भी दिनभर नाक ढक कर बैठना पड़ रहा है। साथ ही यहां से निकलने वाले लोग भी नाक पर हाथ रखकर चलने को मजबूर हैं।

कई दिनों से हो रहे परेशान
यहां के लोगों ने बताया कि दीपावली से पहले यहां चौपासनी रोड पर चल रहे पाइप लाइन डालने के दौरान ही यह समस्या उत्पन्न हुई। इस दौरान निकलने वाले पानी के चारों ओर रेत की पाल बना कर इसका अस्थाई समाधान किया गया लेकिन चैंबर से रिसते पानी से रेत बह जाती है। साथ ही इससे कीचड़ भी अधिक फैल रहा हैै। पिछले कई दिनों से यह समस्या बनी हुई है लेकिन प्रशासन का ध्यान अभी तक इस ओर नहीं गया है।

फैल रही अव्यवस्थाएं
सड़क पर गंदे पानी के कारण अव्यवस्थाएं तो बनी ही है साथ ही लोगों को इससे बीमारियां फैलने का भी डर सता रहा है। मौसम परिवर्तन के कारण वैसे भी लोगों को मौसमी बीमारियों से अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ रहे हंै । यहां गंदे पानी के बहाव को रोकने के लिए बनाई अस्थाई रेत की पाल से वाहनों के आवागमन में बाधा तो उत्पन्न हो रही है, साथ ही रेत के पानी से मिलने के कारण जमा हो रहे कीचड़ से लोगों के सामने दुगनी मुसीबत हो गई है।

फिसल रहे है दुपहिया वाहन चालक
चौपासनी रोड पर यहां से निकलने वाले वाहन चालकों खासकर दुपहिया वाहन चालकों को सीवर के पानी व रेत के मिश्रण के कारण हुई चिकनाहट के कारण सड़क पर फिसलन का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर पानी के बहाव को रोकने के लिए बनाई पाल के ऊपर से निकलते समय भी इन वाहन चालकों का संतुलन डगमगा रहा है।

Story Loader