12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘धरातल’ को तरस रहा बिजली सिस्टम, जीएसएस के लिए जमीन मिली तो प्रोजेक्ट रद्द

- एक जीएसएस के लिए जमीन मिली तो प्रोजेक्ट रद्द  

2 min read
Google source verification
Jodhpur Discom : Electric system

Jodhpur Discom : Electric system

- दूसरे के लिए अब तक कागजी कार्यवाही

जोधपुर.
बिजली सिस्टम को मजबूत करने के लिए यूं तो कई दावे किए जाते हैं, लेकिन धरातल पर ये दावे पूरे होते नहीं दिख रहे। शहर का बिजली सिस्टम मजबूत करने के लिए कहीं ट्रांसफार्मर लगाने की समस्या सामने आती है तो कहीं बिजली के तार खींचने की। इससे इतर शहर में नए जीएसएस बनाने का काम भी अधर में चल रहा है। यह जीएसएस सरकार की ओर से बिजली नहीं मिलने के कारण अटके हुए हैं।

यहां नहीं मिली जमीन
शहर के भीतरी क्षेत्र में एक जीएसएस सिटी पुलिस क्षेत्र में बनाना था। इसके लिए काफी समय तक जमीन की तलाश की गई, लेकिन अंत में महज 15 फीट जमीन ही दिखाई गई, जो कि जीएसएस बनाने के लिए पर्याप्त नहीं है। इस पर शहर के भीतरी क्षेत्र में जीएसएस बनाने का प्रोजेक्ट की खटाई में पड़ गया।

यहां चल रही कागजी कार्यवाही
शहर के नई सड़क क्षेत्र में इसी प्रकार से एक जीएसस बनाने के लिए कागजी कार्रवाई पिछले दो साल से चल रही है। पहले जो जमीन नगर निगम की ओर से चिह्नित की गई, इसको लेकर विवाद हो गया। इसके बाद अब जो जमीन चिह्नित की गई है, उसके लिए कागजी कार्यवाही इतनी लम्बी हो गई है कि अब भी इसके आवंटन और काम शुरू होने में देरी हो सकती है। ट्रांसफार्मर के कई प्रस्ताव अटके

सिर्फ जीएसएस बनाने के लिए ही जमीन नहीं मिलने की परेशानी नहीं है, बल्कि कई जगह ट्रांसफार्मर नए लगाने का मामला भी अधर में है। करीब 30 से अधिक ऐसे स्थल शहर में चिह्नित हैं, जहां बिजली सिस्टम सुधार के लिए नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने हैं, लेकिन न तो स्थानीय लोग इन्हें स्थान दे रहे हैं और न ही प्रयास हो रहा है।

इनका कहना है
सिटी पुलिस के समीप जमीन नहीं मिली, ऐसे में वह प्रोजेक्ट फिलहाल टल गया है। नई सड़क के समीप जीएसएस के लिए जमीन बहुत जल्द मिल जाएगी। इस संबंध में नगर निगम से जल्द आवंटन की उम्मीद है।

- जेके सोनी, अधीक्षण अभियंता, शहर जोधपुर डिस्कॉम