31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jodhpur: भारत-पाक सीज फायर को हल्के में न लें, पुलिस अफसरों को अलर्ट रहने के निर्देश

पुलिस कमिश्नर राजेन्द्र सिंह ने आंतरिक सुरक्षा का आकलन किया व पुलिस के सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए।

less than 1 minute read
Google source verification
jodhpur police

बोरानाडा क्षेत्र में होटल की जांच करते थाना​धिकारी। फोटो- पत्रिका

जोधपुर। पुलिस कमिश्नर राजेन्द्र सिंह ने कमिश्नरेट के दोनों जिलों की अपराध समीक्षा बैठक लेकर आंतरिक सुरक्षा का आकलन किया व पुलिस के सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने अवगत कराया कि भारत और पाकिस्तान में भले ही सीज फायर हो गया है, जिसे कतई हल्के में न लिया जाए। आंतरिक सुरक्षा को और अधिक मजबूत किया जाए।

बैठक के बाद शाम सात से रात ग्यारह बजे तक शहर की सभी होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट व धर्मशालाओं की जांच की गई। पुलिस कमिश्नर ने अपराध समीक्षा बैठक में पूर्व व पश्चिमी जिले के अपराध की समीक्षा की।

यह भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर के हीरो की 28 मई को शादी है, कार्ड में छपवाई अनूठी बात, लोगों का जीता दिल

अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई और अपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से सभी को सतर्क रहने के आदेश दिए गए। सीज फायर के बावजूद संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष नजर रखने की आवश्यकता जताई गई।

156 होटल, 62 ढाबे, 4 रेस्टोरेंट व 2 धर्मशाला की जांच

पुलिस कमिश्नर के आदेश पर शाम सात से रात ग्यारह बजे तक सभी थाना क्षेत्रों में 156 होटलें, 62 ढाबे, चार रेस्टोरेंट व दो धर्मशाओं की जांच की गई। वहां ठहरे लोगों के नाम व पते का रजिस्टर में एन्ट्री से जांच की गई।

यह वीडियो भी देखें

इसके साथ ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी जांचे गए। होटल में प्रवेश व पार्किंग स्थल सीसीटीवी सर्विलांस में रखने के निर्देश दिए गए। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि के संबंध में तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन, पुलिस कन्ट्रोल रूम के टोल फ्री नम्बर 100 पर सूचना देने का आग्रह किया गया।