
जोधपुर लोकसभा सीट से गजेंद्र सिंह शेखावत Vs वैभव गहलोत के मुकाबले को लेकर बड़ी खबर, बिगड़ा कांग्रेस का 'चुनावी गणित'
जोधपुर।
Jodhpur Election Result Live : मतगणना के ताजा आंकड़ों के अनुसार भाजपा जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में 126331 वोटों से लीड लेते हुए आगे बढ़ती नजर आ रही है। मतगणना में भाजपा से प्रत्याशी गजेंद्र सिंह ( gajendra singh shekhawat ) को 438611 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेसी प्रत्याशी वैभव गहलोत ( VAIBHAV GEHLOT ) को 312280 वोट प्राप्त हुए हैं।
फिलहाल 58.58 प्रतिशत वोटों की गिनती हो चुकी है। सभी 7 विधानसभा क्षेत्रो में भाजपा बढ़त बनाते हुए चल रही है। वहीं जोधपुर शहर विस में कांग्रेस को बढ़त मिली है। भाजपा की इस बढ़त को देखते हुए प्रत्याशी गजेंद्रसिंह के खेमे में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। यहां ढोल-नगाड़े और शहनाई के वादन से जीत की खुशियां मनाई जानी शुरू हो चुकी है। वहीं लोग घरों में अपने पसंदीदा प्रत्याशी की जीत के चलते पटाखे भी फोडऩे लग गए हैं।
बता दें कि CM Ashok Gehlot के बेटे वैभव गहलोत भी जोधपुर सीट से इस बार लोकसभा चुनाव ( Jodhpur Lok Sabha Seat Vaibhav Gehlot ) में अपना भाग्य आजमा कर चुनावी करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। इसी को लेकर मुख्यमंत्री ने पुत्र वैभव को नसीहत भी दी थी कि 'वे मेरे जैसे नेता बनें'। इससे साफ़ है कि गहलोत भी चाहते है कि वैभव भी उन्ही की तरह राजनीति में बड़े मुकाम हासिल करें। लेकिन अभी तक के मतगणना का रुझान देखने पर परिणाम कुछ और ही नजर आ रहा है।
13 वर्ष से राजनीति में सक्रिय वैभव का पहला चुनाव
39 वर्षीय वैभव की राजनीति में सक्रियता को 13 वर्ष बीत चुके हैं। वैभव 2006 में युवक कांग्रेस से जुड़े। 2010 में नाथद्वारा क्षेत्र से प्रदेश कांग्रेस सदस्य बने। 2014 में प्रदेश कांग्रेस महासचिव बने। तब से वह सक्रिय हैं। गत वर्ष उन्हें एआइसीसी का सदस्य बनाया गया। साथ ही वैभव पिता गहलोत की विस सीट सरदारपुरा का प्रचार संभालते रहे हैं। लोकसभा सीट से वैभव गहलोत का पहला चुनाव है।
Published on:
23 May 2019 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
