12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर स्थापना दिवस पर मिलेंगे मारवाड़ रत्न सम्मान

विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली मारवाड़ की प्रतिभाओं को मारवाड़ रत्न सम्मान दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

MI Zahir

May 07, 2018

mehrangarh fort

mehrangarh fort

जोधपुर . जोधपुर स्थापना दिवस समारोह 12 मई को सुबह 9 बजे मेहरानगढ़ के मानशाही परकोटे का चौक में होगा। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली मारवाड़ की प्रतिभाओं को मारवाड़ रत्न सम्मान दिया जाएगा।

राव सीहा सम्मान
मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के निदेशक करणीसिंह जसोल ने बताया कि ट्रस्ट के मुख्य प्रबंध न्यासी गजसिंह ने मारवाड़ रत्न पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। जोधपुर स्थापना दिवस समारोह के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मारवाड़ के लिए स्थायी महत्व की दीर्घकालीन सेवाओं के उपलक्ष्य में वनस्पति विशेषज्ञ, पर्यावरण प्रेमी प्रदीप क्रिसन को राव सीहा सम्मान से नवाजा जाएगा।

महाराजा सर प्रतापसिंह सम्मान
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विदेशी मूल के नागरिक की ओर से मारवाड़ के लिए स्थायी महत्व की सेवाओं के लिए महाराजा सर प्रतापसिंह सम्मान मौरीन लिबल और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए ताराबाई देसाई नेत्र चिकित्सालय व रिसर्च सेंटर को राव जोधा सम्मान दिया जाएगा। विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए महाराजा हनवंतसिंह सम्मान डॉ. जबरसिंह सोलंकी और सामान्य नागरिक अथवा रक्षाकर्मियों के लिए असाधारण बहादुरी के क्षेत्र में हाइफ ा युद्ध में अद्वितीय शौर्य प्रदर्शन के उपलक्ष्य में मेजर दलपतसि ंहजी (एमसी) सम्मान मरणोपरांत लेफ्टिनेंट अमानसिंह को दिया जाएगा।

पद्मश्री कोमल कोठारी सम्मान
राजस्थानी लोक संगीत एवं जातीय संगीत की विद्या और मौखिक परंपराओं के उन्नयन में स्थायी महत्व की दीर्घकालीन उच्च स्तरीय शोध एवं योगदान के लिए डॉ. मदन मीणा को पद्मश्री कोमल कोठारी सम्मान दिया जाएगा। राजस्थानी लोक संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए राजस्थानी लोक कलाकार घेवर खान मांगणियार को महाराजा विजयसिंह सम्मान, शैक्षणिक व साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए डॉ. नारायणदास पुरोहित को महाराजा मानसिंह सम्मान, मानव निर्मित व प्राकृतिक विरासत के संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए महाराजा उम्मेदसिंह सम्मान देवेन्द्रसिंह भाटी, पश्चिमी राजस्थान में बालिका शिक्षा के क्षेत्र में उच्च स्तरीय सेवाओं के लिए रजनी शेखावत को राजमाता कृष्णाकुमारी पुरस्कार दिया जाएगा। शूटिंग के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पूनम कुमार चौधरी को शिवराजसिंह सम्मान, पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए सत्येन व्यास को मुहता नैणसी सम्मान, राजस्थानी भाषा काव्य साहित्य के लिए डॉ. नारायणसिंह भाटी 'मालूंगाÓ सम्मान पवन पहाडिय़ा को दिया जाएगा।