-1496407917.jpg?w=800)
jodhpur gaushala maidan gets new facilities, gaushala maidan of jodhpur, sports complexes in jodhpur, gaushala maidan gets open gym, walking tracks in jodhpur, gyms in jodhpur, jodhpur news
शहर के लोग अब सुबह की खुशगवार फिजा में गोशाला मैदान में घूमने के साथ ही संगीत का भी आनन्द ले सकेंगे। जेडीए अध्यक्ष प्रो. महेन्द्रसिंह राठौड़ ने गुरुवार को गोशाला मैदान में वॉकिंग ट्रैक के चारों तरफ म्यूजिक सिस्टम के साथ ही 26 लाख रुपए से भी अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इन विकास कार्यों में वॉकिंग ट्रैक के चारों तरफ एलईडी लाइटें, ओपन जिम और स्टीम बाथरूम शामिल हैं।
जेडीए अध्यक्ष ने ओपन जिम के कुछ उपकरण चला कर भी देखे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके प्रो. राठौड़ ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि जेडीए खेलों को बढ़ावा देने और खेल सुविधाएं विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। बच्चों के स्वास्थ का ध्यान रखना राज्य सरकार का काम है। उन्होंने खेलों को बढ़ावा देेने के लिए खिलाडिय़ों से सुझाव भी मांगे और खेल मैदानों व शहर को साफ बनाए रखने की बात भी कही। कार्यक्रम में ओसियां विधायक और संसदीय सचिव भैराराम सियोल व जोधपुर शहर विधायक कैलाश भंसाली ने भी विचार व्यक्त किए।
इससे पहले जेडीए अध्यक्ष व अतिथियों का साफ ा पहना कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जेडीए आयुक्त दुर्गेशकुमार बिस्सा, निदेशक अभियांत्रिकी डीके मीणा व जेडीए के अन्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी हनुमान सहाय गुर्जर, उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) उम्मेदसिंह, गोशाला सुपरवाइजर भैरूसिंह, विभिन्न शारीरिक शिक्षक, कोच, खिलाड़ी व बच्चे मौजूद थे।
इनका हुआ लोकार्पण
- 18.25 लाख की लागत से ओपन जिम उपकरण, वॉकिंग ट्रैक के चारों तरफ लाइटें व म्यूजिक सिस्टम।
- 8 लाख की लागत से स्टीम बाथरूम।
सड़क का लोकार्पण
जेडीए अध्यक्ष प्रो. राठौड़ ने गुरुवार सवेरे नांदड़ाकलां अटल सेवा केन्द्र से गोयलों की ढाणी तक निर्मित सड़क का लोकार्पण किया। करीब साढ़े तीन किमी लम्बी इस सड़क की लागत 65 लाख रुपए आई है। इस मौके लूणी विधायक जोगाराम पटेल सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
Published on:
02 Jun 2017 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
