
जोधपुर के आसमान में बादलों की गर्जना, बिजली की चकाचौंध, बारिश के साथ ओले गिरे
जोधपुर. मारवाड़ सहित प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार को गर्म और ठंडी हवाओं के टकराने से बादलों की गर्जना और बिजली की चकाचौंध का मौसम पैदा हो गया। दोपहर बाद से लगातार रुक-रुक कर बरसात होती रही। जोधपुर के ग्रामीण हिस्सों में झमाझम बरसात से बाळे बह निकले। कुछ स्थानों पर चने के आकार के ओले भी गिरे। काले घने बादलों की आवाजाही और लगातार बूंदाबांदी होने से ऐसा लग रहा था मानो चौमासा आ गया है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के लगातार आने और अरब सागर के ऊपर अधिक दबाव का क्षेत्र बने रहने के कारण प्रदेश में बादलों का मौसम बना हुआ है जो अगले एक-दो दिन और बना रहेगा।
सूर्य नगरी में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आसमान साफ रहने के साथ तीखी धूप निकल आई जिससे सुबह से ही तेज गर्मी महसूस होने लगी। दोपहर होते-होते पारा 39.6 डिग्री पहुंच गया। तेज गर्मी के कारण लोगों को एसी और कूलर ऑन कर रखने पड़े। दोपहर 3 बजे से मौसम ने पलटा खाना शुरू किया। देखते-देखते काले घने बादलों की आवाजाही के साथ मौसम ने मानसूनी रंग ले लिया। कई स्थानों पर बौछारें गिरने लगी। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, मसूरिया सहित कई स्थानों पर तेज बारिश हुई। इससे सडक़ों पर पानी बह निकला। एयरफोर्स स्थित मौसम विभाग के कार्यालय पर बूंदाबांदी ही रिकॉर्ड हुई, जिसके कारण शाम 5.30 बजे तक 2 मिलीमीटर बरसात ही मापी की जा सकी। जोधपुर के ग्रामीण इलाकों में तेज बरसात से पनाळे चलने लगी।
Published on:
27 Apr 2020 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
