5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर अभी-अभी: कोरोना ने ली एक वृद्ध और एक वृद्धा की जान

  प्रतापनगर व राजबाग सूरसागर निवासी हैं दोनों मृतक, जोधपुर में अब तक 74 कोरोना संक्रमितों की मौत और 4051 मरीज आए संक्रमित, एमजीएच से आई दुखद खबर

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर. जोधपुर में कोरोना जानलेवा बना हुआ है। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज संबद्ध महात्मा गांधी चिकित्सालय में बुधवार सुबह-सुबह दुखद घटना हो गई। एक वृद्ध और एक वृद्धा की कोरोना ने जान ले ली। अस्पताल प्रशासन ने दोनों संक्रमितों के परिजनों को सूचित कर दिया है।

राजबाग सूरसागर ए 35 निवासी पूनी बाई (73) गत 14 जुलाई को दोपहर पौने चार बजे भर्ती भर्ती हुई और देर रात 3 बजे उनकी मौत हो गई। मरणोपरांत रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इन्हें लीवर व हाइपरटेंशन आदि बीमारी बताई गई। वहीं एमजीएच में ही भर्ती प्रतापनगर निवासी दुर्गाप्रसाद ( 65) गत 9 जुलाई को भर्ती हुए थे, इनकी भी बीते दिन देर रात कोरोना से मौत हो गई। उल्लेखनीय हैं कि जोधपुर में कोरोना
से अब तक 74 मौतें हो चुकी हैं और 4051 मरीज संक्रमित सामने आ चुके हैं। संभवत उम्मीद हैं कि शाम तक जोधपुर में आज 2 लाख के पार सैंपलिंग हो जाएगी। जोधपुर सैंपल के मामले में पूरे राजस्थान में भी आगे चल रहा है। शहर में
कोरोना संक्रमण के मामले भी लगातार तेजी पकड़े हुए हैं। शहर में इन दिनों फुटपाथ पर सो रहे मानसिक विमंदितों में भी कोरोना संक्रमण निकलकर सामने आ रहा है। जो प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। जोधपुर में कोरोना रोकने के तमाम प्रयास फेल साबित हो रहे हैं।

कोरोना मीटर

अस्पताल- एमडीएम, एम्स जोधपुर, एमजीएच, बोरानाडा कोविड सेंटर

कुल पॉजिटिव भर्ती-1108

पॉजिटिव से नेगेटिव-2872

डिस्चार्ज-2871

कुल मौतें-74

(3 और मौतें भी हैं, लेकिन प्रशासन ने उन्हें अधिकृत रूप से कोरोना से मौत होना नहीं माना है।