scriptJodhpur Lok Sabha Election Results 2024 : भाजपा के गजेंद्रसिंह कांग्रेस के करणसिंह से 5491 मतों से आगे | Jodhpur Lok Sabha Election Results 2024: BJP's Gajendra Singh ahead of Congress's Karan Singh by 50 votes | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur Lok Sabha Election Results 2024 : भाजपा के गजेंद्रसिंह कांग्रेस के करणसिंह से 5491 मतों से आगे

मगतणना के दूसरे राउंड में भी भाजपा को बढ़त

जोधपुरJun 04, 2024 / 10:03 am

जय कुमार भाटी

जोधपुर। पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना (Jodhpur Lok Sabha seat Result 2024) शुरू हो चुकी है। भाजपा के गजेन्द्रसिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) कांग्रेस के करणसिंह उचियारड़ा (Karan singh Uchiyarda) से 5491 मतों से आगे चल रहे है। दूसरे राउंड में भी गजेन्द्रसिंह शेखावत बढ़त बनाए हुए है। इससे पहले डाकमत पत्र में आगे रहे हैं। पहले एक घंटे में डाक मतपत्रों की काउंटिंग हुई है। भाजपा के काउंटिंग एजेंट साफा पहनकर पहुंचे हैं। उन्हें भाजपा कार्यालय से प्रत्याशी गजेन्द्रसिंह शेखावत ने साफा पहनाकर व तिलक लगाकर रवाना किया है। उन्होंने मतगणना से ठीक पहले बयान जारी कर कहा कि पूरे देश में भाजपा सरकार बनाने जा रही है।

सबसे पहले 12700 पोस्टल बैलेट की काउंटिंग

सबसे पहले 12700 पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। पहले सभी बैलेट को स्कैन किया जाएगा। इससे वैध और अमान्य बैलेट को छांटा जाएगा। अमान्य वोटों के बारे में आरओ को बताया जाएगा। पोस्टल बैलेट की काउंटिंग दो रूम में होगी। एक में 22 व दूसरे में 6 टेबल होंगी। दोनों कक्षों में आरओ और एआरओ प्रभारी होंगे। एडीएम प्रथम के अनुसार 12700 पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए हैं। लोहावट विधानसभा की काउंटिंग पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के ग्राउंड में स्थित हॉल नंबर 2 में होगी। कमरा नंबर 41 में शेरगढ़ विधानसभा, सूरसागर विधानसभा की काउंटिंग रूम नंबर 42, पोकरण की रूम नंबर 34, सरदारपुरा की सीआर रूम में, जोधपुर की कम्युनिकेशन लैब में, फलौदी की डी 8 व लूणी की डी 7 में काउंटिंग होगी।

Hindi News/ Jodhpur / Jodhpur Lok Sabha Election Results 2024 : भाजपा के गजेंद्रसिंह कांग्रेस के करणसिंह से 5491 मतों से आगे

ट्रेंडिंग वीडियो