28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video : जोश और जश्न के साथ 11 मार्च को होगी जोधपुर मैराथन

सन सिटी बनेगी रन सिटी. जोधपुर दौड़ेगा स्वच्छ और सुन्दर जोधपुर के लिए जोधपुर की स्पिरिट 11 मार्च को सेलिब्रेट होगी .  

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

MI Zahir

Feb 21, 2018

 Jodhpur Marathon will be held on March 11

marathon

जोधपुर जो पूरी दुनिया में फेमस है कई वजह से,अब उनमे एक और नयी वजह जल्द ही शामिल होने जा रही है. आने वाली 11 मार्च को जोधपुर दौड़ेगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मैराथन उम्मेद हेरिटेज रॉयल मारवाड़ क्लब जोधपुर मैराथन में क़दमों की आहट,ढोल नगाड़े,विभिन्न सामाजिक संगठन,हज़ारों की संख्या में लोग जब एक साथ जोधपुर की सड़कों पर एक स्वस्थ और बेहतर जोधपुर की लिए होंगे तो माहौल देखने लायक होगा. आईआईएएमआर इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट,राउंड टेबल इंडिया और टिल आई अचीव द्वारा आयोजित हो रही जोधपुर मैराथन में अलग अलग केटेगरी में हज़ारों की संख्या में लोग दौड़ने वाले है.

ये रहेंगी कैटेगरी

तीन अलग अलग केटेगरी में लोग जोधपुर मैराथन में दौड़ने वाले है. जोधपुर राउंड टेबल के प्रेसिडेंट मृदुल ने बताया कि जोधपुर मैराथन में 3 किमी, 5 किमी और 10 किमी की कैटेगरीज राखी गयी है. जोधपुर में रनिंग के बढ़ते कल्चर को देखते हुए पहली बार 5 और 10 किमी दोनों केटेगरी को टाइम्ड किया गया है. साथ ही 5 और 10 किमी के टॉप 3 विनर्स को प्राइज़ेस भी दिए जाएंगे. 3 किमी रेस की फीस 300 रुपए और 5 किमी,10 किमी की फीस 500 रूपए रखी गयी है.

ये मिलेगा रनर्स को

सभी कैटेगरीज में रनर्स को टीशर्ट, बिब नंबर्स और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे. 5 और 10 किमी केटेगरी के रनर्स को फिनिशर मैडल,टाइमिंग चिप, और रेस पिक्चर्स भी प्रोवाइड की जाएंगी.

रनिंग कार्निवल में होगा धमाल

जोधपुर में पूरी दुनिया से लोग घूमने आते है. इस शहर का इतिहास और यहाँ की संस्कृति पूरे विषस्व में प्रसिद्ध है. आईआईएएमआर इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट के डायरेक्टर और भारत की सबसे बड़ी मैराथन जयपुर मैराथन के आयोजक मुकेश मिश्रा ने बताया कि जोधपुर में पहली बार इस तरह की मैराथन आयोजित होने जा रही है जो रनिंग के साथ साथ एक कार्निवाल के रूप में होंगी. रुट पर बहुत से ऐसे कार्यक्रम होंगे जो रनर्स को रन फिनिश करने के लिए मोटीवेट करेंगे. अलग अलग ग्रुप्स सेल्फी ज़ोन्स,वाटर स्टेशन,एंटरटेनमेंट जोन,एनर्जी ड्रिंक स्टेशन के माध्यम से रनर्स को रन पूरा करने और रन को यादगार बनाने में मदद करेंगे.

...