28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्थानीय सरकार चुनने में तीनों शहरों में जोधपुर के मतदाता सबसे आगे

Jodhpur Nagar Nigam South Election - जोधपुर में 18.27 फीसदी मत पड़े, जयपुर में सबसे कम मतदान

less than 1 minute read
Google source verification
स्थानीय सरकार चुनने में तीनों शहरों में जोधपुर के मतदाता सबसे आगे

स्थानीय सरकार चुनने में तीनों शहरों में जोधपुर के मतदाता सबसे आगे

जोधपुर. जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण नगर निगम के चुनाव के लिए रविवार को हुए मतदान में सुबह 10 बजे तक जोधपुर के मतदाता सबसे आगे रहे। जोधपुर में सुबह दस बजे तक 18.27, कोटा में 18.12 और जयपुर में 15.76 फ़ीसदी मतदान हुआ है। कुल मिलाकर 16.66 प्रतिशत मतदान हुआ है।

नगर निगम उत्तर से कम हुआ मतदान
जोधपुर नगर निगम दक्षिण में उत्तर की तुलना में अभी तक कम मतदान हुआ है। नगर निगम उत्तर के 80 वार्डों के लिए गुरुवार को हुए मतदान में सुबह दस बजे तक 20 प्रतिशत से अधिक मत पड़े थे जबकि दक्षिण में यह आंकड़ा 18 प्रतिशत के पास ही है।

80 वार्ड के लिए 312 प्रत्याशियों में मुकाबला

जोधपुर नगर निगम दक्षिण के 80 वार्डों के लिए रविवार सुबह 7.30 बजे से ही मतदान शुरू हो गया। सुबह से ही मतदाताओं की मतदान केंद्रों पर कतारें लगनी शुरू हो गई। दक्षिण के 80 वार्डों के लिए 312 प्रत्याशी मैदान में है। जोधपुर नगर निगम दक्षिण के लिए 540 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। शहर के 3 लाख 40 हजार 56 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 1 लाख 76 हजार 6 पुरुष मतदाता और 1 लाख 64 हजार 46 महिला मतदाता है। कोरोना को देखते हुए 246 अतिरिक्त बूथ बनाए गए हैं। शहर में पहली बार दो नगर निगम बने हैं। नगर निगम उत्तर के लिए गुरुवार को मतदान हो चुका है। उत्तर के 80 वार्ड के लिए गुरुवार को 62.64 प्रतिशत मतदान हुआ था। उत्तर और दक्षिण दोनों के महापौर अलग-अलग होंगे।

Story Loader