जोधपुर. नगर निगम प्रशासन ने जिला निर्वाचन विभाग से बगैर अनुमति के शहर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्रसिंह राणावत के लगाए गए होर्डिंग बोर्ड, गेंट्रीज, यूनिपोल व फ्लेक्स हटाए। आयुक्त दुर्गेश बिस्सा के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक रणवीर देथा ने बताया कि रविन्द्रसिंह राणावत का एमजीएच के बाहर यूनिपोल, सरस्वती नगर मोड से यूनिपोल, दुर्गादास फ्लाईओवर के पास गेन्ट्रीज से, भगत की कोठी, भाटिया चौराहा गेंट्री पर, रिक्तियां भैरूजी, सरदारपुरा सी रोड के पास से हटाए। आयुक्त बिस्सा ने कहा कि बिना अनुमति के लगाए जाने पर आचार संहिता का उल्लघंन माना जाएगा। सख्त कार्रवाई के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को सूचना प्रेषित की जाएगी।