
Jodhpur News: जोधपुर में एक सिटी बस चालक को चाकू मारने का मामला सामने आया है। दरअसल मंडोर रूट पर सिटी बस चालक और ग्रामीण बस चालक के बीच सवारियों को लेकर तकरार हुई। इसके बाद ग्रामीण बस चालक ने अपने साथियों के साथ सिटी बस चालक पर चाकू से हमला कर दिया।
घायल सिटी बस चालक प्रकाश कच्छवाह ने बताया कि वे रूट नंबर 1 पर बस लेकर चल रहे थे। इस दौरान जोधपुर से बावड़ी रूट पर चलने वाली उप नगरीय परमिट बस के चालक ने उन्हें तीन बार ओवरटेक कर अचानक ब्रेक लगाए। चालक ने बताया कि मैंने काफी मुश्किल से बस को टकराने से बचाया। इसके बाद मैंने अगली बस को ओवरटेक कर सवारियों को बैठाया। इस दौरान ग्रामीण बस चालक ने अपने साथियों के साथ मुझ पर हमला कर दिया। मैंने बचाव करने के लिए बस के गेट को लॉक कर दिया। तभी आरोपियों ने चाकू से मेरे हाथ पर हमला कर दिया। पीड़ित ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए। वहीं अन्य सिटी बस चालकों का आरोप है कि इस रूट पर ग्रामीण बस चालक अपनी मनमानी और गुंडागर्दी करते हैं। इस संबंध में कई बार शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुए है। इसका ही नतीजा है कि आज इनके हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने चाकू से हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें- Drugs smuggling में 20 हजार रुपए के इनामी को पकड़ा
Updated on:
20 Jul 2024 10:27 am
Published on:
20 Jul 2024 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
