
CA Results: सूर्यनगरी ने एक बार फिर सीए नगरी के रूप में जमाई धाक
जोधपुर. दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से मंगलवार को घोषित परीक्षा परिणाम में जोधपुर से 139 चार्टर्ड एकाउटेंट (सीए) बने हैं। जोधपुर का परीक्षा परिणाम 20.5 फीसदी रहा, जबकि पूरे देश में केवल 11 फीसदी ही छात्र छात्राएं पास हुए हैं। जोधपुर से ऑल इंडिया स्तर पर दो मैरिट भी आई है। सीए नगरी के तौर पर स्थापित जोधपुर ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाया है।
जोधपुर से सीए फाइनल में कुल मिलाकर 675 छात्र छात्राएं बैठे, जिसमें से 139 जने पास होकर चार्टर्ड एकाउटेंट बने हैं। इसमें से अधिकांश छात्र छात्राएं प्रेक्टिस की बजाय जॉब को प्रीफरेंस दे रहे हैं।
10 फीसदी बनते हैं सीए
आईसीएआई की सीए परीक्षा पास काफी टफ होती है। आईसीएआई डिमाण्ड और जनरेशन में सामंजस्य बनाए रखता है इसलिए हर साल केवल 10 फीसदी के आसपास ही परिणाम रखता है। कई छात्र छात्राएं अलग-अलग ग्रुप की परीक्षा देने के बावजूद इसलिए सीए नहीं बन पाते
सीए फाइनल का परीक्षा परिणाम
- 286 विद्यार्थी दोनों ग्रुप की परीक्षा में बैठे
- 39 विद्यार्थी दोनों ग्रुप में पास हुए
- 6 ने प्रथम ग्रुप पास किया
- 38 ने द्वितीय ग्रुप पास किया
- 211 बैठे केवल प्रथम ग्रुप में, 18 जने पास हुए
- 178 बैठे केवल द्वितीय ग्रुप में, 38 जने पास हुए
------------------------
इंटरमीडिएट का परिणाम
- 324 छात्र छात्राएं एक साथ बैठे दोनों ग्रुप में
- 39 ने दोनों ग्रुप पास किया
- 55 ने प्रथम ग्रुप पास किया
- 5 ने द्वितीय ग्रुप पास किया
- 280 केवल प्रथम ग्रुप में बैठे, 50 पास हुए
- 229 केवल द्वितीय ग्रुप में बैठे, 75 पास हुए
--------------------
जोधपुर का परीक्षा परिणाम 20 फीसदी रहा, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर करीब 11 फीसदी रहा है। इस बार जोधपुर के छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
अभिषेक सोनी, अध्यक्ष, आईसीएआई जोधपुर चेप्टर
Published on:
09 Jan 2024 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
