5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना का फिर से बढऩे लगा है ग्राफ, संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के आंकड़ों का भी हो रहा है इजाफा

संक्रमण की चपेट में आए 26 लोग कोरोना से जंग जीत गए। इन सभी की रिपीट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इनमें से 22 लोग अकेले जोधपुर शहर के हैं। जोधपुर में कुल 341 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
jodhpur people are recovering from coronavirus

कोरोना का फिर से बढऩे लगा है ग्राफ, संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के आंकड़ों का भी हो रहा है इजाफा

जोधपुर. कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा शनिवार देर रात को एक बार फिर बढ़ गया। रविवार सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार शहर में कांग्रेस के एक नेता समेत 33 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। मेडिकल कॉलेज की ओर से शनिवार रात जारी सूची के अनुसार 12 पॉजिटिव एम्स जोधपुर तथा इतने ही मेडिकल कॉलेज में हुई जांच में संक्रमित पाए गए। एम्स की सूची के अनुसार शुक्रवार को पॉजिटिव मिले राजस्थान हाईकोर्ट के रीडर की मां व दो पुत्रों को भी कोरोना संक्रमण पाया गया है। इसके अलावा शास्त्रीनगर जी सेक्टर में भी एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

पूर्व पार्षद भी चपेट में
कांग्रेस के एक नेता और पूर्व पार्षद भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। बम्बा मोहल्ला इलाके के कांग्रेसी नेता की रिपोर्ट एम्स में करवाई गई जांच में पॉजिटिव पाई गई।

26 ने जीती जंग
संक्रमण की चपेट में आए 26 लोग कोरोना से जंग जीत गए। इन सभी की रिपीट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इनमें से 22 लोग अकेले जोधपुर शहर के हैं। जोधपुर में कुल 341 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 72 उपचार के बाद ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वैसे पोकरण व संभाग के अन्य जिलों को मिलाकर अब तक 101 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

दो मासूम भी हुए स्वस्थ
कोरोना से जंग जीतने वालों में एक और पांच वर्ष के दो मासूम भी शामिल हैं। इन्हें शनिवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। इनमें एक साल का आहिल पोकरण के वार्ड संख्या सात और पांच वर्ष का जोधपुर के नागौरी गेट इलाके में रहने वाला बालक आरिश भी शामिल हैं।