
जोधपुर के इस कांस्टेबल की आज होनी थी शादी, देश के लिए विवाह स्थगित कर कोरोना में कर रहा है ड्यूटी
वीडियो: विकास चौधरी/जोधपुर. झुंझुनूं जिले में उदयपुरवाटी तहसील के तिंतनवाड़ गांव निवासी राहुल कुमार पुलिस कमिश्नरेट में कांस्टेबल है और पन्द्रह महीने से पुलिस स्टेशन मण्डोर में पदस्थापित है। झुंझुनूं की सूरजगढ़ तहसील में उसकी सगाई हो रखी है। 26 अप्रेल आखा तीज को दोनों की शादी तय की गई थी। 25 अप्रेल यानि शनिवार से घर में मांगलिक कार्यक्रम की शुरूआत होनी थी।
गीत-संगीत व ढोल शहनाई बजनी शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण ने शादी के अरमानों पर कुछ दिन के लिए रोक लगा दी। कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉक डाउन की वजह से दोनों परिवारों ने मिलकर शादी को स्थगित करने का निर्णय किया। परिवार के निर्णय में कांस्टेबल राहुल व उसकी मंगेतर की सहमति भी शामिल रही। है।
देश हित व सेवा सर्वोच्च प्राथमिकता
वर्ष 2015 बैच के कांस्टेबल राहुल कुमार का कहना है कि आखा तीज पर शादी होनी थी, लेकिन लॉक डाउन की वजह से स्थगित कर दी। मैंने देश हित व देश सेवा सर्वोच्च प्राथमिकता देकर शादी स्थगित करने का निर्णय किया। मेरे निर्णय से दोनों घरवाले खुश हैं।
कांस्टेबल ने गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल
जोधपुर. लॉक डाउन में हेल्पलाइन पर मिली शिकायत के बाद बोरानाडा थाना पुलिस के एक कांस्टेबल ने पाल गांव की नई बस्ती में गर्भवती को निजी वाहन से उम्मेद अस्पताल ले जाकर जांच करवाई और सकुशल घर छोड़ा।
Published on:
26 Apr 2020 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
