26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चर्चा में जोधपुर पुलिस की यह कुर्सी, साथ लेकर चलते हैं थानाधिकारी; जानिए क्या है खास

जोधपुर जिले के बासनी थानाधिकारी मोहम्मद सफीक ने इस कुर्सी को कस्टमाइज करवाया है और कार्रवाई के दौरान वे इस कुर्सी को अपने साथ रखते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Jodhpur police's customized chair becomes a topic of discussion

जोधपुर। राजस्थान पुलिस की एक कुर्सी इन दिनों चर्चा में है। जोधपुर जिले के बासनी थानाधिकारी मोहम्मद सफीक ने इस कुर्सी को कस्टमाइज करवाया है और कार्रवाई के दौरान वे इस कुर्सी को अपने साथ रखते हैं। थाने की जीप में कुर्सी को साथ रखने के लिए एक स्टैंड भी लगाया गया है।

इस कुर्सी का बाकायदा नाम भी रखा गया है। इसमें नीचे की तरफ कागजात, रबड़, सील आदि रखने के लिए साइड बॉक्स बने हुए हैं। इस कुर्सी का नाम अनुसंधान बॉक्स है। बासनी थानाधिकारी कार्रवाई के दौरान इसे अपने साथ मौके पर ले जाते हैं और फिर इस कुर्सी पर बैठकर आगे की कार्रवाई की जाती है।

कस्टमाइज कुर्सी की इसलिए पड़ी जरूरत

पुलिस अधिकारी मोहम्मद सफिक ने बताया कि नया आपराधिक कानून लाने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर ही कागजी कार्रवाई करनी पड़ रही है। ऐसे में ज्यादातर मौकों पर उचित कार्रवाई करने के लिए बैठने की जगह नहीं होती। ऐसे में कस्टमाइज्ड चेयर का आइडिया आया। इसके बाद इसे बनाया गया।

इसमें नीचे की तरफ बॉक्स हैं, जिसमें कागजी कार्रवाई के लिए कागजात, मुहर और दूसरी चीजें रखने की जगह है। इसके अलावा थाने की गाड़ियों पर इसे टांगने के लिए स्टैंड भी बनाया गया है। इस कस्टमाइज्ड चेयर के साथ एक डेस्क बनाई गई है। कुर्सी पर बैठकर ही सारी कागजी कार्रवाई हो जाती है। पुलिस के लिए यह चेयर काफी मददगार साबित हो रही है।

यह भी पढ़ें: जयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई: विधानसभा गेट के बाहर 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते राजस्व अधिकारी को रंगे हाथों दबोचा