13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश में सर्वाधिक टीका लगाने में जोधपुर दूसरे पायदान पर

शहर में 27 और गांव से 1 संक्रमित मिला -20,893 किशोर-किशोरी ने कराया पहले दिन वैक्सीनेशन -नागौर के बाद प्रदेश में सर्वाधिक टीका लगाने में जोधपुर दूसरे पायदान पर -स्वास्थ्य विभाग के लक्ष्य से अधिक पहुंचे टीका लगाने

2 min read
Google source verification
प्रदेश में सर्वाधिक टीका लगाने में जोधपुर दूसरे पायदान पर

प्रदेश में सर्वाधिक टीका लगाने में जोधपुर दूसरे पायदान पर


जोधपुर. जोधपुर जिले में 15 से अंडर 18 आयुवर्ग तक के 20 हजार 8 सौ 93 किशोर-किशोरी सोमवार को प्रथम दिन टीका लगाने पहुंचे। चिकित्सा विभाग के ऐनवक्त पर शहर में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा का कइयों को लाभ मिला और विभाग के पास लक्ष्य से अधिक टीन ऐजर्स टीका लगाने पहुंच गए। प्रदेश में पहले दिन सर्वाधिक टीका लगाने में नागौर के बाद जोधपुर दूसरे पायदान पर रहा। नागौर ने 21031 टीके लगाए। जिला स्तरीय कार्यक्रम राबाउमावि कि सान कन्या नागौरी बेरा पर हुआ।

-145 साइट्स पर वैक्सीनेशन चला।

-15 प्लस मिलाकर जिले में कुल 40865 जनों ने वैक्सीनेशन कराया।
-इसमें प्रथम डोज 32893 तो द्वितीय डोज 7962 ने लगवाई।

-कुल 311 साइट्स निर्धारित रही।
यहां भी लगे टीके और पहुंचे जनप्रतिनिधि-अधिकारी

संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा व जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार ने रेजिडेंसी हॉस्पिटल जाकर बच्चों के टीकाकरण का अवलोकन किया। बेबी फ्रें डली निधि से नवाचार के तहत 5 लाख की राशि से 0-5 वर्ष तक के बच्चों के लिए तैयार कराए वार्ड को देखा व उसकी सराहना की। संभागीय आयुक्त ने स्वामी दयानन्द सरस्वती स्मृति भवन में चल रहे टीकाकरण कार्य भी देखा। कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने सोमवार को किशोर - किशोरियों के विशेष कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत भाटी मेमोरियल हॉल में चल रहे टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया। 15 वर्षीय गणेश और गंगाधर का उत्साहवर्धन करने के लिए सेल्फ ी प्वाइंट पर फ ोटो खिंचवाई। वार्ड 44 उत्तर में पार्षद इरफ ान बेली के तत्वावधान में हज हाउस में हुए कोरोना वैक्सिनेशन में अतिथि जेडीए के पूर्व चेयरमैन राजेन्द्र सोलंकी, महापौर कुन्ती परिहार, जिलाध्यक्ष व बीस सूत्र समिति के उपाध्यक्ष सलीम खान,मनोनीत पार्षद छोटू खान सहित कई मौजूद थे। राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नांदड़ी में आयोजित वैक्सीनेशन शिविर में किशोर वर्ग में वैक्सीनेशन के प्रति उत्साह देखा गया। सरदारपुरा स्थित भैरुबाग जैन तीर्थ परिसर में 320 बच्चों ने भारी उत्साह के साथ कोविड टीका लगवाया।


सभी हितधारक 31 तक लगाएं दोनों वैक्सीन
राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने कोरोना के नए वैरिएंट के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हाईकोर्ट तथा अधीनस्थ अदालतों में आने वाले सभी हितधारकों को 31 जनवरी तक दोनों वैक्सीन लगाना सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।

मसूरिया जोन में सर्वाधिक 5 संक्रमित

3437 सैंपल

संक्रमण दर-0.81

जोधपुर. कोरोना संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा है। जोधपुर में सोमवार को एक साथ 28 संक्रमित मिले। 27 संक्रमित शहर और 1 संक्रमित देहात से सामने आया। गत तीन दिन में 94 संक्रमित सामने आ चुके है। कोरोना के बढ़ते केस ने शहरवासियों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। प्रशासन भी फिलहाल कोरोना को लेकर नई-नई रणनीति बना रहा है।
मोगड़ा में संक्रमित मिली युवती से लूनी बीसीएमओ डॉ. मोहनदान देथा ने मौके पर जाकर मुलाकात भी की। 3 मरीज डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। जोधपुर में एक्टिव केस की संख्या 179 चल रही है।

यहां से निकले संक्रमित
शहर परकोटा- 3, उदयमंदिर-2, महामंदिर-1, मसूरिया-9, शास्त्रीनगर-5,

मधुबन, रेजिडेंसी से 3-3 व बीजेएस से एक संक्रमित मिला। सालावास लूनी जोन में 1 संक्रमित मिला हैं।