
jodhpur RIFF 2017
जोधपुर रिफ-२०१७
जोधपुर. पश्चिम के संग पूरब का मिलन, लोक गीत, संगीत और नृत्य की सौंधी महक। जोश, उमंग और उत्साह के संग गुलाबी बयार में झंकृत हुई सुरमई शाम और झूमते सैलानी। मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट व जयपुर विरासत फाउंडेशन की साझा मेजबानी में मेहरानगढ़ में आयोजित राजस्थान अंतरराष्ट्रीय लोक महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को 'मूडी रिफ्स' कार्यक्रम के दौरान स्कॉटिश कलाकार रॉस एंस्ले, स्मिता बेलूर, आसिन लंगा और साथियों ने राजस्थानी व स्कॉटिश धुनों पर राजस्थानी गीतों की जुगलबंदी कर मिश्रित सुरों से श्रोताओं को अभिभूत कर दिया। कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर, पूर्व सांसद गजसिंह, हेमलता राज्ये, सैन्य अधिकारी समेत कई लोग उपस्थित थे। मूडी रिफ्स के तहत मेहरानगढ़ की जनाना ड्योढ़ी के मुख्य मंच पर शुक्रवार रात देसी-विदेशी सुरों की अनूठी जुगलबंदी देख विदेशी मेहमान दंग रह गए। स्कॉटिश कलाकारों के साथ लंगा मांगणियार के सारंगी, खड़ताल, हारमोनियम और अलगोजा के सुरों पर देश विदेश के संगीत रसिक देर रात तक झूमते रहे। मुक्ताकाशीय मंच पर स्कॉटलैंड के कलाकारों के साथ राजस्थानी लोक कलाकारों ने श्रोताओं की मांग पर म्यूजिकल टेपेस्ट्री के साथ मूडी रिफ्स की शाम यादगार बना दी। इससे पूर्व पाली जिले की घवरीदेवी राव ने रिफ में पहली बार अपनी खनकती आवाज से मांड की ताजा बयार बहाई। स्टेज पर ही घेवर खान और दारा बंधुओं ने कमायचा वादन का जादू जगाया।
सुबह जसवंत थड़े से निकला सूरज
रिफ -2017 के दूसरे दिन अलसुबह मेघवाल भजन गायकों ने रिफ डान में सैलानियों को अध्यात्म की डुबकी के साथ दिन का आगाज कराया। मेहरानगढ़ फोर्ट में इन रेजीडेंस के तहत बांसवाड़ा के भील कलाकारों ने मधुर लोक लहरी पेश की। शाम को किले के ही धन्ना भियां की छतरी पर कार्यक्रम लिविंग लेजेंड्स के तहत लादूराम और भीखा खान मांगणियार ने सुरों की अलख जगाई। देर रात धवल चांदनी में डेजर्ट लाउंज के तहत बाड़मेर के मांगणियार व जोधपुर के कव्वाल कलाकारों ने राव जोधा पार्क में मूनलाइट एक्सपीरियंस पेश किया।
रिफ में आज
शाम ७.४५ बजे से स्ट्रिंग्स एंड बीट्स के तहत शुगले निफ्टी व धुन धोरा के बीच हाई रोड टू जोधपुर कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेंगे। देर रात सलीम कोट में क्लब मेहरान का आयोजन होगा।
Published on:
07 Oct 2017 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
