
खेत में गड्ढा खोद कर दफनाने की अफवाह से फैली सनसनी
पीलवा (जोधपुर). फतेहसागर स्थित पिपलियानगर में गुरुवार को ग्रामीणों ने सूनसान खेत में देखा कि रातो रात किसी ने गहरा गड्ढा खोद्कर किसी को जमीन में दफना दिया है। इसकी सूचना मिलते ही पीलवा, रावतनगर, फतेहसागर, पीपलियानगर, इन्द्रनगर, दयाकौर सहित आस पास लोग एकत्रित हो गए।
ग्रामीणों की सूचना पर थानाधिकारी इमरान खां मौके पर पहुंचे तथा बुधवार रात्रि को अज्ञात लोगों द्वारा खोदकर भरे गड्ढे को देखा तथा पुलिस मौजूदगी में गड्ढे को खोदा गया जिसमें कुछ नहीं मिला, फिर जेसीबी से खुदवाई की गई, जिसमें पत्थर निकले।
अफवाह से फैली सनसनी
अज्ञात लोगों द्वारा रातोरात खोदे गड्ढे में दफनाने की अफवाह फैल गई। इससे सनसनी फैल गई तथा पुलिस ने ग्रामीणों से संयम बरतने की सलाह देते हुए गड्ढे को समय पर खुदवाया तथा पूर्णत: से तसल्ली होने पर ग्रामीणों व पुलिस ने राहत की सांस ली। थानाधिकारी इमरान खां, विजयसिंह पीलवा, ओमप्रकाश जांगु, प्रदीप विश्रोई, बाबूराम विश्रोई सहित कई लोग उपस्थित रहे।
धन के लालच का संदेह
ग्रामीणों का मानना है कि जिस जगह गड्ढा खोदा गया वहां कई दशकों पूर्व जुनी ढाणी थी तथा किसी भोपा के चक्कर में आकर धन के लालच में खुदवाई की गई लेकिन उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ तथा सुबह ग्रामीणों ने देखा तो अफवाह फैल गई।
Published on:
20 Mar 2020 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
