
यू-डाइस कोड भरने में जोधपुर के स्कूल सबसे पीछे, 12 जून तक का अल्टीमेटम
जोधपुर. शिक्षा विभाग के सीबीईओ कार्यालय ढिलाई से कार्य कर रहे हैं। अब यू-डाइस कोड के मामले में पूरे राजस्थान में जोधपुर सबसे पीछे 33वें पायदान पर रहा है। इस स्थिति के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा प्रेमचंद सांखला ने जिले में जोधपुर शहर, भोपालगढ़, शेरगढ़, बावड़ी व लूणी के मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारियों को नोटिस थमाया है।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से एक माह से संचालित यू-डाइस प्लस पोर्टल पर यू-डाइस डाटा २०२०-२१ का कार्य ऑनलाइन संचालित किया जा रहा है। जिसमें सरकारी व निजी स्कूलों को अपने यहां सुविधाएं, संसाधन व शिक्षक संख्या व बच्चों का नामांकन आदि भरना है। इस कार्य में सर्वाधिक ढिलाई निजी स्कूल बरत रहे हैं।
शिक्षा विभाग ने गत २ जून को वीसी, व्हाट्सअप व दूरभाष सहित अनेक माध्यमों से इन ब्लॉकों को यूृडाइ, प्लस पोर्टल पर जानकारियां अद्यतन करने के निर्देश दिए थे, इसके बावजूद प्रगति शून्य आई। विभाग ने इसे घोर लापरवाही माना है। सीडीईओ सांखला ने सभी सीबीईओ को १२ जून का अल्टीमेटम दिया है। इसके अलावा १० जून तक कार्य विलंब होने का कारण भी इनसे पूछा जाएगा।
इनका कहना हैं...
कुछ ब्लॉक में ढिलाई से कार्य चल रहा है, उन्हें नोटिस दिया गया है। जल्द जिले में यू-डाइस का कार्य पूरा हो जाएगा।
- प्रेमचंद सांखला, संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा, जोधपुर मंडल
Published on:
10 Jun 2021 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
