20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

जोधपुर : किले में शहीद भूरे खां का उर्स शुरू

जोधपुर. अकीदत के फूल, रूहानियत की खुशबू के साथ जोश, उमंग और उत्साह। मेहरानगढ़़ दुर्ग में हजरत शहीद भूरे खां का उर्स शनिवार सुबह से शुरू हो गया।      

Google source verification

जोधपुर

image

MI Zahir

Mar 23, 2019

जोधपुर. मेहरानगढ़ दुर्ग स्थित दरगाह शहीद भूरे खां का उर्स मुबारक शनिवार सुबह झंडे की रस्म के साथ शुरू हो गया। दरगाह के मुतव्वली मन्सूर मोहम्मद ने बताया कि शनिवार को दरगाह पर झंडे की रस्म अदा की गई। इसी के साथ उर्स का आगाज हो गया।

 

कुरआनख़्वानी और फातेहाख्वानी

उन्होंने बताया कि रविवार शाम 5 बजे कुरआनख़्वानी और फातेहाख्वानी की जाएगी। जबकि शाम 7 बजे लंगर का आयोजन किया जाएगा। रविवार रात मारवाड़ के पूर्व राजघराने की ओर से शहीद भूरे खां की मजार पर चादर शरीफ पेश की जाएगी। इसके बाद मौलाना आदम, मोहम्मद कासिम व अन्य उलेमा तकरीर पेश करेंगे।

नातिया कलाम पेश करेंगे

वहीं नातख्वां रिजवान अली, मोइनुद्दीन व हसनैन साहब शहीद भूरे खां की शान में नातिया कलाम पेश करेंगे। इसी कड़ी में रात 11 बजे कव्वाल इरफान तुफैल दिलकश आवाज में सूफियाना कलाम पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम कुल की रस्म के वक्त भी कव्वाल मधुर आवाज में सूफियाना कलाम पेश करेंगे।