जोधपुर . शहर के भदवासिया पुलिया पर सोमवार को एक अनाज व्यापारी से दिनदहाड़े 28 लाख रुपए लूट लिए गए। दो बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शहरभर में नाकाबंदी करवाई लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग पाया। जानकारी के मुताबिक व्यापारी मुकेश कुमार लूणावत की भदवासिया कृषि मंडी में अनाज की दुकान है। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे वे दुकान से 28 लाख रुपए लेकर बैंक में जमा करवाने जा रहे थे। भदवासिया पुलिया पर पीछे से बाइक लेकर आए दो युवकों ने साइड में आकर अचानक कहा कि उसकी बाइक में हवा कम है। इस पर मुकेश ने टायर देखने के लिए बाइक साइड में लगाई तो दोनों युवक बाइक से उतरे और उसके गले से सोने की चेन तोडऩे लगे। छीना झपटी में उसके कपड़े भी फाड़ दिए। युवकों ने उसके हाथ से रुपयों का भरा थैला छीन लिया और भाग निकले। दोनो युवकों ने हेलमेट लगा रखे थे इस वजह से उनकी शक्ल भी वह नहीं देख पाया। मुकेश की सूचना पर महामंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में आईपीएस सुधीर चौधरी, एएसपी अनंत कुमार भी मौके पर पहुंचे और शहर में प्रमुख स्थानों पर नाकाबंदी करवाई। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।