
Jodhpur Violence Curfew LIVE Update - जोधपुर कर्फ्यू में लोगों को मिली दो घंटे की छूट, यहां रही भीड़भाड़, देखें Video...
Jodhpur Violence Curfew LIVE Update - जालोरी गेट सर्किल पर दो गुटों में बवाल के बाद लगे कर्फ्यू के चौथे दिन शुक्रवार सुबह दो घंटे की छूट मिलने पर आमजन ने कुछ राहत की सांस ली और कड़ी पुलिस सुरक्षा में आवश्यक सामान की खरीदारी की।
सोमवार रात और मंगलवार सुबह बवाल के पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के पुलिस स्टेशन उदयमंदिर, सदर बाजार, सदर कोतवाली, नागौरी गेट खांडा फलसा और प्रतापनगर, प्रतापनगर सदर, देवनगर, सूरसागर व सरदारपुरा में कर्फ्यू लगा दिया गया था। जिसे बुधवार को 48 घंटे के लिए बढ़ाने के आदेश जारी किए गए थे।
हालात कुछ सामान्य होने व तीन दिन से किसी अप्रिय घटना नहीं होने पर पुलिस व प्रशासन ने शुक्रवार सुबह 8 से 10 बजे तक कर्फ्यू में छूट देने का निर्णय किया। जिसके तहत दूध, सब्जी व किराणा दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई। एेसे में सुबह आठ बजते ही दूध, सब्जी व किराणा दुकानें खुल गईं. आमजन ने आवश्यक खरीदारी की। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
शांति से निकली रात, कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में पसरा सन्नाटा
शहर में तीन दिन पहले लगे कर्फ्यू के बाद गुरुवार की रात शांति से निकली। वहीं शुक्रवार सुबह भीतरी क्षेत्रों में सन्नाटा पसरा रहा। क्षेत्रवासी घरों के बाहर एक दूसरे से चर्चा करने के साथ कर्फ्यू के नियमों का पालन करते भी नजर आए। बाजारों में कर्फ्यू के चलते मार्केट की दुकानें बंद रहने से गलियों में सन्नाटा पसरा रहा।
पुलिस की ओर से कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में सीएलजी बैठक रखी गई। पुलिस ने प्रतापनगर सदर कोतवाली व सूरसागर थाना में क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक रखकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। बैठक में अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे अपने अपने क्षेत्र के लोगों को समझाइश करके सौहार्द व भाईचारा बनाए रखें। वहीं पुलिस के आला अधिकारीयों ने जिला कलेक्टर के साथ कर्फ्यूग्रस्त सोजतीगेट से शहर से भीतरी क्षेत्र तक पैदल रूटमार्च किया। अधिकारीयों के अनुसार रूटमार्च के दौरान लोगों से कर्फ्यू का पालन करने की अपील की गई।
Published on:
06 May 2022 12:59 pm

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
