28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jodhpur Violence LIVE Update – कर्फ्यू से अटका दुल्हा-दुल्हन का श्रृंगार, उद्योग-धंधों को हो रहा नुकसान

Jodhpur Violence LIVE Update - दुकानें बंद होने से तैयार ऑर्डर की डिलीवरी नहीं हो पा रही- आगामी दिनों में होने वाली शादियाें को लेकर लोग परेशान- करोड़ों रुपयों का माल दुकानों में बंद, गारमेंट-ज्वैलरी धंधा हो रहा चौपट

less than 1 minute read
Google source verification
Jodhpur Violence LIVE Update - कर्फ्यू से अटका दुल्हा-दुल्हन का श्रृंगार, उद्योग-धंधों को हो रहा नुकसान

Jodhpur Violence LIVE Update - कर्फ्यू से अटका दुल्हा-दुल्हन का श्रृंगार, उद्योग-धंधों को हो रहा नुकसान

Jodhpur Violence LIVE Update - कोरोना के बाद भरपूर शादी-ब्याह की सीजन को लेकर होलसेल व रिटेल व्यवसाय से जुड़े आम व्यवसाइयों में उत्साह था कि अब उनका व्यापार पटरी पर आ जाएगा। लेकिन कर्फ्यू के चलते प्रतिदिन करोड़ों रुपयों का व्यापार प्रभावित हो रहा है। शादी-ब्याह के सीजन में कर्फ्यू के चलते ना केवल इससे जुड़े व्यवसाइयों का व्यापार प्रभावित हो रहा है बल्कि कर्फ्यू के चलते दुल्हा-दुल्हन के परिधान व अन्य पौशाकें, श्रृंगार व इससे जुड़े अन्य ऑर्डर लिए माल की डिलीवरी समय पर नहीं हो पा रही है। इसको लेकर, जिन घरों में आगामी दिनों शादी-ब्याह होने हैं, वे ग्राहक परेशान हैं।

माल खराब होने का डर
ग्राहकों के जोधपुर की बजाए अन्य मंडियों की ओर रुख करने से होलसेल व रिटेल कारोबार से जुड़े व्यवसायियों की रातों की नींद हो गई है। लाखों-करोड़ों की खरीद कर माल ना बेच पाने के कारण न केवल व्यवसायी कर्ज में डूब रहा है बल्कि समय पर तैयार माल के ऑर्डर की डिलीवरी व उसका उचित संरक्षण न कर पाने को भी मजबूर हो गया है।

उद्योग-धंधों को हो रहा नुकसान
शादी-ब्याह की धूम सीजन में उद्योग-धंधों के लिए कर्फ्यू कोढ़ में खाज का काम कर रहा है। शादी-ब्याह से जुड़े गारमेंट, परिधान, ज्वैलरी, पाणिग्रहण संस्कार सामान व इससे जुड़ी सभी तरह की वस्तुओं का व्यापार करने वालों को इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है व उनको करोड़ों रुपयों का नुकसान हो रहा है।

माल डिलीवरी के लिए छूट दी जाए
त्रिपोलिया बाजार मोती चौक व्यापार संघ के अध्यक्ष दीपक सोनी व सचिव दिलीप जैन ने बताया कि प्रशासन को शादी-ब्याह से संबंधित महत्वपूर्ण परिधानों व इससे जुड़ी अन्य वस्तुओं से जुड़े व्यवसाइयों को डिलीवरी देने की छूट दी जानी चाहिए। ताकि जिनके घरों में शादी है उनको न केवल समय पर डिलीवरी की जा सके।

Story Loader