6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jodhpur Violence LIVE Update : हर तरफ खौफ का मंजर… कुछ ऐसे बीती कर्फ्यू की पहली रात

Jodhpur Violence LIVE Update : पुलिस सड़कों पर रही। घरो के बाहर बैठे लोगो को भी अंदर भेजा गया।  

2 min read
Google source verification
Jodhpur Violence LIVE Update : हर तरफ खौफ का मंजर... कुछ ऐसे बीती कफ्र्यू की पहली रात

Jodhpur Violence LIVE Update : हर तरफ खौफ का मंजर... कुछ ऐसे बीती कफ्र्यू की पहली रात

Jodhpur Violence LIVE Update : EID से एक दिन पहले Jodhpur City में शुरू हुए उपद्रव के बाद लगाए गए Curfew की पहली रात शहर में खौफ के मंजर के समान बीती। लोग दहशत में रहे और घरों में कैद। कोई अपने मोहल्ले व घर के बाहर बैठा भी दिखा तो पुलिस ने उसे घर के अंदर भेज दिया। पूरी रात चार आईपीएस ने शहर में शांति व्यवस्था के लिए कमान संभाली।

जालोरी गेट सर्किल पर दो गुटों में विवाद के चलते Riots के तीसरे दिन बुधवार सुबह शांति बनी रही। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनावपूर्ण बनी हुई है। जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। निषेधाज्ञा की धारा 144 लागू कर दस थानों क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाने के बाद से हालात काबू में आते नजर आ रहे हैं। शहर में अभी तक शांति का माहौल है।

जहां माहौल बिगड़ा वहां पहली रात
शहर के वह क्षेत्र जहां एक दिन पहले माहौल बिगड़ा व झगडे की िस्थति बनी थी, वहां लोगों ने ज्यादा सुरक्षा को अपनाया। माहौल बिगड़ा तो लोगों ने एक के बाद एक लगातार घरों पर बाहर व अंदर से ताले भी लगाए। कई मोहल्लों में युवाओं के मन में बदले की भावना भी दिखी। लेकिन शहर के मौजिज लोगों ने शांति कायम करने में अहम भूमिका निभाई।

बेरिकेडिंग के साथ सघन जांच
पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के पुलिस स्टेशन उदयमंदिर, सदर बाजार, सदर कोतवाली, खाण्डा फलसा व नागौरी गेट और पुलिस स्टेशन सरदारपुरा, प्रतापनगर, प्रतापनगर सदर, देवनगर व सूरसागर में धारा 144 लागू कर कर्फ्यू लगा हुआ है। इन क्षेत्रों में आवाजाही रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग कर पुलिस तैनात की गई है। पुलिस अ धिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं।

अब तक 133 लोग हो चुके गिरफ्तार
उपद्रव के संबंध में पुलिस स्टेशन सरदारपुरा में आठ एफआइआर दर्ज की गई है। इसमें तीन पुलिस की तरफ से और पांच आमजन की ओर से दर्ज कराई गई है। वहीं, पुलिस स्टेशन सदर बाजार में दो व खाण्डा फलसा थाने में एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने 133 जनों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जबकि 18 लोगों की उपद्रव के आरोप में गिरफ्तारी हुई है।