28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jodhpur Violence LIVE Update : जोधपुर कर्फ्यू के बीच उम्मीद की किरण

Jodhpur Violence LIVE Update : दो घंटे की छूट रही सफल, नहीं हुई कोई अप्रिय घटना, अब प्रशासन कर सकता है छूट को बढ़ाने की तैयारी  

2 min read
Google source verification
Jodhpur Violence LIVE Update : जोधपुर कर्फ्यू के बीच उम्मीद की किरण

Jodhpur Violence LIVE Update : जोधपुर कर्फ्यू के बीच उम्मीद की किरण

Jodhpur Violence LIVE Update : कर्फ्यू और नेटबंदी के कारण पिछले चार दिन से तनाव झेल रहे जोधपुर के लिए 6 मई की सुबह कुछ अच्छे संकेत लेकर आई है। उपद्रव के बाद लगे कर्फ्यू में पहली बार दो घंटे की छूट दी गई, जो कि काफी हद तक सफल रही।

जालोरी गेट सर्किल पर दो गुटों में बवाल के बाद शहर के कुछ हिस्सों में फैले उपद्रव की वजह से लगाए कर्फ्यू के चौथे दिन शुक्रवार सुबह दो घंटे की छूट दी गई। तीन दिन से घरों में कैद दस थाना क्षेत्रों के लोग खरीदारी को उमड़ पड़े। इस दौरान पुलिस के कड़े सुरक्षा बंदोबस्त रहे, लेकिन भीड़ की वजह से एक-दो जगहों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाया गया।

3 मई दोपहर से पुलिस स्टेशन उदयमंदिर, सदर बाजार, सदर कोतवाली, नागौरी गेट खांडा फलसा और प्रतापनगर, प्रतापनगर सदर, देवनगर, सूरसागर व सरदारपुरा में कर्फ्यू लगा दिया गया है। साथ ही प्रशासन ने चार दिन से नेटबंदी भी कर रखी है। सिर्फ दूध, फल-सब्जी व किराणा दुकानों को ही खोलने की अनुमति दी गई। ऐसे में सुबह आठ बजते ही लोग खरीदारी करने निकले।
कर्फ्यू में छूट के दौरान पुलिस के कड़े सुरक्षा बंदोबस्त रहे। सिवांची गेट व घंटाघर सब्जी मण्डी में लोगों की भीड़ उमड़ गई। वहां भारी भीड़ होने लगी। ऐसे में वहां अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।

समय पूरा होते ही दुकानें बंद करवाईं
सुबह दस बजे कर्फ्यू में छूट की अवधि समाप्त होते ही पुलिस अधिकारियों ने राउण्ड लेना शुरू कर दिया और दुकानें बंद करने के कड़े निर्देश देने लगे। कर्फ्यूग्रस्त सभी थाना क्षेत्रों में बाजार बंद करवा दिए और आमजन को घरों में भेज दिया गया। दस बजते ही आमजन भी घरों में जाने को तत्पर दिखाई दिए।

अब उम्मीद कुछ और बंधी
दो घंटे की छूट में सबकुछ शांतिपूर्ण रहने के बाद अब उम्मीद और बढ़ गई है। 7 मई से छूट का दायरा और बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल 6 मई को सिर्फ दूध, किराणा और फल-सब्जी वालों को ही अनुमति दी गई थी।

Story Loader