
SAND STONE---20 से अधिक देशों में निर्यात हो रहा 'जोधपुरी छीतरÓ
जोधपुर।
जोधपुर को पत्थरों का शहर कहा जाता है और यहां से निकलने वाला 'छीतरÓ का पत्थर या सेण्ड स्टोन अपनी एक अलग ही पहचान लिए हुए है। देश में कुल सेण्ड स्टोन का 70 प्रतिशत उत्पादन जोधपुर जिला करता है। यहां निकलने वाला सेण्ड स्टोन अन्य पत्थरों की तुलना में उच्च क्वालिटी, मजबूत व टिकाउ होता है। इस पत्थर पर तेजाब या अन्य केमिकल का असर नहीं होता है।
------------
सरकार से अनुमोदित स्टोन कटिंग का एकमात्र स्टोन पार्क
सरकार की ओर से अनुमोदित सेण्ड स्टोन कटिंग युनिटों का एकमात्र क्षेत्र है। मण्डोर नौ मील स्थित जोधपुर स्टोन पार्क से व्यवस्थित तरीके से पत्थर का निकालकर, पत्थर की कटिंग, डिजाइनिंग, फीनिशिंग आदि की जा रही है। रीको की ओर से वर्ष 2003 में स्टोन पार्क औद्योगिक क्षेत्र के लिए 50 एकड निजी भूमि अवाप्त की गइ्र्र। यहां आधारभूत सुविधाएं विकसित कर अक्टूबर 2006 में इस औद्योगिक क्षेत्र को स्टोन प्रोसेसिंग औद्योगिक इकाइयों के लिए विकसित किया गया था। इसमे 77 प्लॉट नियोजित किए गए थे।
------
हर तरह का सेण्ड स्टोन
स्टोन पार्क में हर तरह का स्टोन निकलता है, जिसमें छीतर, भूरा, सफेद, लाल, गुलाबी धारीदार, मल्टीकलर, थार जेब्रा, टीक वुड, गोल्डन टीक, पीला पत्थर निकलता है।
----
विदेशों में होता है निर्यात
जोधपुर का छीतर पत्थर अमरीका, ओमान, दुबई, आस्ट्रेलिया, जर्मनी, अरब देशों में बड़ी मात्रा में निर्यात किया जा रहा है। साथ ही, देश में गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब व दक्षिण भारतीय राज्यों में बड़ी मांग है। प्रदेश का विधानसभा भवन, दिल्ली-अहमदाबाद के अक्षरधाम मंदिर, जोधपुर का एम्स, आईआईटी, न्यू हाईकोर्ट, मुम्बई का पैगोडा एसल वल्र्ड आदि विख्यात भवनों के निर्माण में जोधपुर का छीतर काम में लिया गया है।
---
जोधपुरी पत्थर की खासियत
- करीब 6000 हजार क्वारी लाइसेंस (1 हैक्टेयर से कम क्षेत्र में विकसित माइन्स)
- करीब 125 खनन पट्टे (4 हैक्टेयर व इससे ज्यादा क्षेत्र में विकसित माइन्स )
- करीब 1500 स्टोन कटिंग इकाइयां।
- करीब डेढ़ लाख टन का उत्पादन प्रतिदिन।
- करीब 40 हजार लोगों को प्रत्यक्ष-परोक्ष रूप से मिल रहा रोजगार।
- 20 से अधिक देशों में हो रहा निर्यात।
- करीब 20 हजार टन पत्थर निर्यात हो रहा प्रति माह।
- करीब 10-12 कंटेनर में निर्यात हो रहा पत्थर
-----
कोरोना से पत्थर व लेबर का काम प्रभावित हुआ है, लेकिन इस पत्थर की खासितय व अच्छी क्वालिटी के कारण ऑर्डर मिल रहे है। घरेलू सहित विदेशी बाजारों में भी अच्छी मांग है।
युधिष्ठिर देवड़ा, अध्यक्ष
जोधपुर स्टोन पार्क इंडस्ट्रीज एसोसिएशन
Published on:
18 Aug 2021 11:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
