23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत और अमरीकी आर्मी के मध्य महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में होगा युद्धाभ्यास

- 270 अमरीकी सैनिक संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए पहुंचे- 8 से 21 फरवरी तक आयोजित होगा

less than 1 minute read
Google source verification
भारत और अमरीकी आर्मी के मध्य महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में होगा युद्धाभ्यास

भारत और अमरीकी आर्मी के मध्य महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में होगा युद्धाभ्यास

जोधपुर. भारत और अमरीकी आर्मी के मध्य संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘युद्धाभ्यास’ का आयोजन 8 से 21 फरवरी तक बीकानेर स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में विदेश प्रशिक्षण नोड पर आयोजित किया जाएगा। इसके लिए २७० अमरीकी आर्मी का दल शनिवार को सूरतगढ़ पहुंचा। यहां दोनों देशों की सैन्य टुकडिय़ों के कंटिनजेन्ट कमांडरों और सैनिकों ने एक-दूसरे का अभिवादन किया। इसके बाद वे बीकानेर के लिए रवाना हो गए।

वर्ष 2004 में शुरू हुए भारत-अमेरिका द्विपक्षीय अभ्यासों की श्रृंखला में ‘युद्धाभ्यास’ नामक एक्सरसाइज का यह सोलहवां संस्करण है। पिछला संस्करण अमरीका के सिएटल में हुआ था। यह युद्धाभ्यास संयुक्त राष्ट्र के जनादेश के तहत रेगिस्तानी इलाके की पृष्ठभूमि में काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन पर ध्यान केंद्रित करेगा। अभ्यास के दौरान, प्रतिभागी संयुक्त योजना, संचालन, संयुक्त सामरिक अभ्यासों से मिशन में संलग्न होंगे और क्षेत्र कमांडरों और सैनिकों के पेशेवर मामलों में एक-दूसरे के साथ बातचीत कर इस अभ्यास को सफल बनाएंगे। अभ्यास में भारतीय सेना और अमेरिकी सेना के बीच द्विपक्षीय सेना को बढ़ावा देने, अंतर संबंधों को बढ़ाने, सर्वोत्तम परंपराओं और अनुभवों का आदान-प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान होगा।