29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तस्करी के लिए जुगाड़, लिफ्ट वाली ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे छिपाया डोडा

97 किलो डोडा पोस्त व इंजन की बॉडी में छिपाया अफीम का 770 ग्राम दूध जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
drugs smuggling

ट्रॉली के नीचे छिपा डोडा पोस्त

जोधपुर.

बालेसर थाना पुलिस व जिला विशेष टीम (डीएसटी) ग्रामीण ने ऑपरेशन भौकाल के तहत आगोलाई में गुरुवार देर रात ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे छिपाया 99 किलो डोडा पोस्त व इंजन की बॉडी से अफीम का 770 ग्राम दूध जब्त किया। शातिर आरोपी को गिरफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की गई है।

उप महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राममूर्ति जोशी ने बताया कि डीएसटी को शातिर तस्कर गोरखराम के ट्रैक्टर ट्रॉली में मादक पदार्थ लेकर बालेसर आने की सूचना मिली। बालेसर थानाधिकारी मूलसिंह भाटी व डीएसटी प्रभारी निरीक्षक लाखाराम ने आगोलाई के पास नाकाबंदी की। इस दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली आती नजर आई। जिसे रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ट्रॉली भगाने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने पीछा कर ट्रैक्टर ट्रॉली रुकवा ली। चालक गोरखराम को हिरासत में लिया गया। प्रथमदृष्टया ट्रॉली में कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली। सख्ती से पूछताछ करने पर गोरखराम ने ट्रॉली के नीचे बनाए गोपनीय स्थान में मादक पदार्थ छिपा होने की जानकारी दी।

ट्रॉली ऊपर उठवाई तो मिले डोडा पोस्त से भरे कट्टे

पुलिस ने लिफ्ट से ट्रॉली ऊपर उठाई तो हतप्रभ रह गई। ट्रॉली के नीचे गोपनीय स्थान बना रखा था, जहां डोडा पोस्त से भरे प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए थे। इनमें 99.93 किलो डोडा पोस्त भरा हुआ था। सख्ती से पूछताछ व तलाशी में ट्रैक्टर के इंजन की बॉडी में अफीम का 770 ग्राम दूध मिला। एनडीपीएस एक्ट में एफआइआर दर्ज कर डोडा पोस्त, अफीम का दूध व ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की गई। बालोतरा जिले में मण्डली थानान्तर्गत बाडि़यों की ढाणी निवासी गोरखराम पुत्र तिलाराम को गिरफ्तार किया गया। अफीम व डोडा पोस्त तस्करी के मामले में शामिल अन्य के संबंध में पूछताछ की जा रही है।