22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WEDDING SPECIAL TRAIN—बस, कार ही क्यों, अब वेडिंग स्पेशल टे्रन में ले जाइए बारात

- बारात, तीर्थयात्रा और ऑफि स टूर पर ट्रेन से जाना हुआ आसान- कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने के बाद पूरी ट्रेन कर सकते है बारात के लिए बुक- रेलवे ने ग्रुप टिकट बुकिंग प्रक्रिया को बनाया सरल

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Feb 20, 2022

WEDDING SPECIAL TRAIN---बस, कार ही क्यों, अब वेडिंग स्पेशल टे्रन में ले जाइए बारात

WEDDING SPECIAL TRAIN---बस, कार ही क्यों, अब वेडिंग स्पेशल टे्रन में ले जाइए बारात

जोधपुर।
अक्सर लोग शादी समारोह के मौके पर बस, कार आदि बुक करते हैं ताकि बारात को गन्तव्य तक पहुंचाया जा सके। लेकिन अब आप बारात ले जाने के लिए ट्रेन को भी बुक कर सकते है। भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के कोच व पूरी ट्रेन बुक करने की सुविधा दी है, जिसके चलते बारात चाहे कितनी भी दूरी की है, बुक कर सकते हैं। रेलवे की ओर से ग्रुप टिकट बुकिंग से जुड़ी प्रक्रिया को सरल बनाने के बाद शाही शादी के साथ तीर्थ यात्रा, ऑफि स टूर, स्कूल-कॉलेज पिकनिक के लिए पूरी ट्रेन बुक कराना बहुत आसान हो गया है। 100 टिकट तक यात्री अब अपने नजदीकी स्टेशन से ही बुक करवा सकते है। आईआरसीटीसी अधिकारियों के अनुसार रेलवे के इस फैसले से शादी जैसे मौके पर बारातियों के लिए ट्रेन आसानी से टिकट बुक हो सकेगी।
-----
ऐसे करा सकते है ट्रेन बुक
बारात के लिए ट्रेन बुक कराने के लिए आईआरसीटीसी से सीधा संपर्क करना पड़ेगा। साथ ही निर्धारित किराए से 35 फ ीसदी अधिक भुगतान करना होगा। इसके अलावा रेलवे को एकमुश्त निर्धारित धनराशि जमा करानी होगी, जो यात्रा पूरी होने पर वापस मिल जाएगी। आईआसीटीसी की ओर से ली जाने वाली राशि में सर्विस टैक्स से लेकर जीएसटी व अन्य टैक्स शामिल होंगे।
----
ये दस्तावेज हैं जरूरी
- आईडी पासवर्ड बनाना होगा।
- पैन नंबर, आधार नम्बर ।
- ये सभी जानकारी दर्ज होते ही मोबाइल में ओटीपी आएगा, जिसके जरिए वेरीफि केशन होगा।
- ओटीपी नंबर डालते ही अग्रिम प्रक्रिया के लिए यूजर तैयार हो जाएगा।
----------
यह रहेगी भुगतान व्यवस्था
- 50 हजार रुपए एक कोच के लिए
- 9 लाख रुपए 18 डिब्बों की ट्रेन के लिए
- 7 दिन बाद 10 हजार रुपए प्रति कोच अतिरिक्त हॉल्टिंग चार्ज
-----
2 दिन पहले बुकिंग कैंसिल की व्यवस्था
- बुक कराई गई ट्रेन में 18 से 24 कोच होंगे।
- ट्रेन में तीन एसएलआर कोच जरुरी हैं, कम कोच लेने पर भी सुरक्षा निधि 18 कोच के बराबर ही देना होगा।
- 1 से 6 माह पहले ट्रेन की बुकिंग करानी होगी।
- बुकिंग की दिनांक के दो दिन पहले बुकिंग कैंसिल करवा सकेंगे।
- किसी भी स्टेशन पर ट्रेन 10 मिनट से ज्यादा नहीं रुकेगी।
---------

लोगों ने फायदा लेना भी शुरू कर दिया
स प्रक्रिया को सरल बनाते ही यात्रियों ने इसका फ ायदा लेना भी शुरू कर दिया है। जोधपुर में एक व्यवसायी ने अपने परिवार में हो रही शादी को यादगार बनाने के लिए पूरी बारातियों के लिए ट्रेन बुक करवाई।
-

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग