2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रसंघ चुनाव २०१७ : पहले कोर्ट फिर वोट में जीत कांता ग्वाला ने रचा इतिहास, बनी पहली महिला अध्यक्ष

कांता ग्वाला २४५८ वोटों से जीत हासिल कर जेएनवीयू की पहली महिला अध्यक्ष बन गई है।

2 min read
Google source verification
kanta gwala won JNVU student union elections

Student union elections, student union elections at JNVU, student union election result, JNVU election, jnvu, Jodhpur

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की मतगणना आखिर समाप्त हुई और इतिहास रचते हुए पहली बार कांता ग्वाला महिला अध्यक्ष बनी है। एनएसयूआई प्रत्याशी कांता ग्वाला के भारी मतों से जीत के बाद उसके समर्थकों की ओर से आतिशबाजी शुरू हो गई। वहीं विभिन्न हॉस्टल्स के आगे पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता लगा रहा। अध्यक्ष पद के लिए कुल वोटो में से 61 वोट नोटा में डाले गए। कांता ग्वाला २४५८ वोटों से जीत हासिल कर जेएनवीयू की पहली महिला अध्यक्ष बन गई है। आपको ध्यान होगा कि कोर्ट में भी जीत हासिल करने के बाद कांता ने इन चुनावों में भी जीत अपने नाम की। वहीं एबीवीपी प्रत्याशी राजेंद्र सिंह दूसरे स्थान पर रहे। एनएसयूआई के खेमे में खुशी की लहर है।

संयुक्त महासचिव पद के पांचों राउंड सम्पन्न हो गए हैं। इसमें एनएसयूआई प्रत्याशी दिनेश विश्नोई ने परचम लहराया है। पहीं एनएसयूआई के अशोक भाटी महासचिव पद पर विजेता रहे। दिनेश विश्नोई 1648 वोटों से जीत कर संयुक्त महासचिव बने। आपको बता दें कि छात्रसंघ प्रत्याशियों के समर्थकों सहित आमजन में भी वोटों में आ रहे रुझान को लेकर उत्साह बना हुआ था। लोग अपने जानकारों को फोन कर के रुझान के बारे में जानने के लिए लगे रहे।

सीआर पदों के चुनावों के यह हैं नतीजे


चुनावी नतीजों की पहली कड़ी में रिसर्च स्कॉलर के नतीजे जारी किए गए। इसमें रिसर्च स्कॉलर भजन लाल मेघवाल ने शोध प्रतिनिधि पद पर जीत हासिल की। इस कड़ी में सायंकालीन संस्थान में अध्यक्ष पद पर लोकेंद्र पाल सिंह व महासचिव पद पर बलवंत सिंह विजयी रहे। एमबीएम कॉलेज और वाणिज्य के क्लास रिप्रेजेंटेएिमबीएम कॉलेज और वाणिज्य के क्लास रिप्रेजेंटेटिव्स के चुनाव भी घोषित किए गए। इनमें एमबीएम कॉलेज के प्रथम वर्ष में मोहित गर्ग, द्वितीय वर्ष में हेमंत खत्री, तृतीय वर्ष में मुकेश राजपुरोहित, चतुर्थ वर्ष में हेमंत परिहार और पांचवे वर्ष में अंशुमाली पराशर विजयी रहे। वहीं वाणिज्य संकाय के प्रथम वर्ष में हिमांशु, द्वितीय वर्ष में लवजीत गहलोत, तृतीय वर्ष में दिलखुश कच्छवाहा और पीजी में सैफ अली रिजवी विजेता रहे। विधि संकाय के एलएलबी भारती जांगिड़, द्वितीय वर्ष में अरविन, तृतीय वर्ष में पूरण सिंह ने बाजी मारी वहीं एलएलएम में अनिल निर्विरोध विजेता रहे। बाकी के परिणाम आ रहे हैं।













ये भी पढ़ें

image