बासनी (बासनी). अभिनेत्री करिश्मा कपूर आज एयर इंडिया मुंबई की फ्लाइट से जोधपुर पहुंची। एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रशंसको की भारी भीड़ ने करिश्मा को घेर लिया। सी आई एस एफ के अधिकारियो ने बड़ी मशक्कत के साथ करिश्मा कपूर को गाड़ी तक पहुंचाया । करिश्मा कपूर निजी शिक्षण संसथान के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जोधपुर आयी है !
एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में करिश्मा ने बताया की जोधपुर आकर बहुत अच्छा लगता हे और में जोधपुर लम्बे समय बाद आयी हु !
जोधपुर एयरपोर्ट पर किसी सेलिब्रिटी के आने की खबर जब प्रशंसकों में जाती है तो ऐसे में कई बार सेलिब्रिटी के साथ धक्का-मुक्की होती है तो कई बार पैसेंजरों के साथ भी धक्का मुक्की होती हे ! आज भी जब अभिनेत्री करिश्मा कपूर जोधपुर पहुंची तो प्रशंशको की भीड़ इकट्ठा हो गई करिश्मा को लेने आए निजी बाउंसर कम्पनी के कर्मचारियों ने उन्हें घेर लिया और यात्रियों के साथ धक्का मुक्की करने लगे इस दौरान कई यात्री जिनके साथ में छोटे बच्चे थे व् महिलाओ को भी धक्का मुक्की में बार निकलना पड़ा और व्ही सी आई एस एफ के जवानों ने बड़ी मुश्किल से अभिनेत्री करिश्मा कपूर को गाड़ी तक पहुंचाया ! एयरपोर्ट पर एक यात्री नाराजगी जताते हुए कहा की में सूरत से आया हूं और मेरे साथ मेरी पत्नी व बच्चे हैं जिन्हें इन बाउंसरों का धक्का लगा और वह गिर भी गए एयरपोर्ट पर ऐसा देखने को मिल रहा हे जो बहुत शर्मनाक है !