5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खरीफ फसलों की मंडियों में आवक शुरू, 3 हजार करोड़ की फसलें पहुंचने लगी मंडी

धरतीपुत्रों के लिए भी यह दीपोत्सव शुभ हो रहा है। हम और आप फेस्टिव मूड में दिवाली मना रहे हैं तो खेतों से भी रोशनी आ रही है। जिले में कुछ स्थानों पर अकाल व अतिवृष्टि से खराबे को छोड़ ‘जमाना’ अच्छा रहा है और खरीफ फसलों के मंडियों में पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
kharif crops started coming into jodhpur mandi

खरीफ फसलों की मंडियों में आवक शुरू, 3 हजार करोड़ की फसलें पहुंचने लगी मंडी

अमित दवे/जोधपुर. धरतीपुत्रों के लिए भी यह दीपोत्सव शुभ हो रहा है। हम और आप फेस्टिव मूड में दिवाली मना रहे हैं तो खेतों से भी रोशनी आ रही है। जिले में कुछ स्थानों पर अकाल व अतिवृष्टि से खराबे को छोड़ ‘जमाना’ अच्छा रहा है और खरीफ फसलों के मंडियों में पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है। समर्थन मूल्य पर खरीद 1 नवम्बर से शुरू होगी। वर्तमान बाजार भाव को भी आधार मानें तो इस बार खरीफ सीजन में 3 हजार करोड़ रुपए से अधिक का उत्पादन होने का अनुमान है। जिले में 12 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में खरीफ की बुवाई हुई थी और करीब 7.50 लाख मीट्रिक टन उत्पादन हुआ है। इस बार जिले में रिकॉर्ड बरसात हुई। अतिवृष्टि के कारण कुछ व्यवधान जरूर रहा, पर किसानों की मेहनत रंग लाई और बंपर उत्पादन हुआ है।

(उत्पादन लाख मीट्रिक टन, कृषि विपणन बोर्ड के अनुसार वर्तमान बाजार भाव रुपए प्रति किंवटल, उत्पाद मूल्य रुपए करोड़ में)

फसल--- उत्पादन-- बाजार भाव -- उत्पाद मूल्य

ज्वार -- 0.25 -- 1600 -- 40
बाजरा -- 2.35 -- 1600 -- 376
मूंग -- 1.74 -- 5400 -- 940
मोठ -- 0.24 -- 4400 -- 106
मूंगफली -- 2.15 -- 4450 -- 957
तिल -- 0.09 -- 9900 -- 89
अरंडी -- 0.09 -- 4300 -- 39
कपास -- 0.25 -- 5200 -- 130
(स्त्रोत- कृषि विभाग, कृषि विपणन बोर्ड, भारतीय किसान संघ)

फसल कटाई उत्सव मनाएंगे किसान
अकाल के प्रभाव व अतिवृष्टि जैसी आपदा के बाद भी खरीफ सीजन में फ सल उत्पादन ठीक हुआ है। किसानों के लिए दीपावली फ सलों के रूप में खुशियां लेकर आई है। किसान दीपोत्सव के साथ फ सल कटाई उत्सव भी मनाएंगे।
तुलछाराम सिंवर, आंदोलन व प्रान्त प्रचार प्रमुख, भारतीय किसान संघ जोधपुर