29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Khejri trees: जमीन में दबे मिले खेजड़ी के पेड़, विश्नोई समाज ने डाला महापडाव, ये है मामला

Khejri trees: बडीसिड्ड की जमीन में दफन खेजड़ी, विश्नोई समाज में रोष, डाला महापडाव- पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रही सोलर कम्पनियों को संरक्षण देने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग

less than 1 minute read
Google source verification
Khejri trees: जमीन में दबे मिले खेजड़ी के पेड़, विश्नोई समाज ने डाला महापडाव, ये है मामला

Khejri trees: जमीन में दबे मिले खेजड़ी के पेड़, विश्नोई समाज ने डाला महापडाव, ये है मामला

Khejri trees: सिर साटे रुख रहे, तो भी सस्तौ जाण के बोल एक बार फिर जोधपुर जिले के बडीसिड्ड गांव में विश्नोई समाज चरितार्थ करने की जुगत में आ गया। बडीसिड्ड गांव में हजारों खेजड़ी को दफन कर सोलर प्लांट लगाने का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के बैनर तले सैकड़ों विश्नोईयों ने महापड़ाव डाल दिया और खेजडी के अस्तित्व का बचाने की मांग करने लगे।


तीन दिन पहले एडीएम को ज्ञापन सौंप प्रकरण की जांच करने और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी और बुधवार को महापड़ाव की चेतावनी दी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से आहत विश्नोई समाज के लोगों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए बडी सिड्ड में पहापडाव डाला।फलोदी के साथ जोधपुर, जैसलमेर व बीकानेर क्षेत्र के विश्नोई समाज के लोग पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया।


मौके पर रहा पुलिस व प्रशासन
विश्नोई समाज के बड़ी सिड्ड में महापडाव में सैकड़ों लोगों के होने की सूचना के बाद पुलिस व प्रशासन पहुंचे और विश्नोई समाज के साथ वार्ता कर हल निकालने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। एडीएम हाकम खान, बाप एसडीएम, एएसपी, पुलिस उप अधीक्षक के साथ आस-पास थाना हल्कों से पुलिस बल मौजूद रहा।


जेसीबी से खुदवाई करवाई, निकले दफन खेजड़ी के पेड़
विश्नोई समाज के आन्दोलन को शांत करने के लिए उनकी मांग के अनुरूप बडीसिड्ड के ओरण, गोचर और जंगली क्षेत्र में जेसीबी से खुदाई करवाई गई, जिस पर जमीन में दफन खेजडी के पेड़ निकले। आन्दोलनकारियों ने गांव में हजारों खेजडी के पेड दफन होने की आशंका जताई।