18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

बिटकॉइन (Bitcoin) के लिए अपहरण व डकैती, इनामी सहित दो गिरफ्तार

- बिटकॉइन के लिए युवक का अपहरण कर की थी डकैती का मामला

Google source verification

जोधपुर।
शास्त्रीनगर थाना पुलिस (Police station Shastrinagar) ने बिटकॉइन (Bitcoin) हथियाने के लिए एक युवक का अपहरण कर डकैती (Kidnapping and Robbery for Bitcoin) करने के मामले में चार साल से फरार दो वांटेड आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार (Tw wanted accused arrested in Kidnapping & robbery case for Bitcoin) किया। चौदह आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं और एक आरोपी अभी तक फरार है।
थानाधिकारी जोगेन्द्रसिंह ने बताया कि वर्ष 2018 में पाली जिले में रोहट थानान्तर्गत धर्मधारी निवासी महावीरसिंह राजपुरोहित का लाचू कॉलेज के पास कार में सवार कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। महावीरसिंह बिटकॉइन का लेन-देन करत था। ऐसे में उससे बिटकॉइन हथियाने के लिए आरोपियों ने वाहन में उसका अपहरण कर लिया था। रास्ते में मारपीट कर लूटपाअ की गई थी। फिर उसे छोड़ दिया गया था। इस संबंध में अपहरण, मारपीट व डकैती का मामला दर्ज किया गया था। चौदह आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाए जा चुके हैं। तीन आरोपी फरार थे। जो थाने के टॉप-10 वांटेड में शामिल थे।
हेड कांस्टेबल मजीद खां, दिनेश बिश्नोई व कमलेश ने विभिन्न स्थानों पर तलाश के बाद जिले के चाखू और बीकानेर जिले के पांचू क्षेत्रों में दबिशें दी और जोधपुर जिले के चाखू थानान्तर्गत बूंगड़ी निवासी डूंगरसिंह पुत्र विशाल सिंह व बीकानेर जिले के पांचू थानान्तर्गत कुम्भासर निवासी आसुसिंह पुत्र करणीसिंह को गिरफ्तार किया। एक आरोपी अभी भी फरार है।
टॉप-10 व एक हजार का इनामी आरोपी
पुलिस का कहना है कि अपहरण व डकैती के मामले में तीन आरोपी फरार था। इनमें से डूंगरसिंह पर एक हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। तीनों आरोपी टॉप-10 में वांटेड थे।