जोधपुर।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस (Police station Chopasni Housing board) ने 12 लाख रुपए के विवाद में युवा उद्यमी ( Kidnapp of Young entrepreneur Bhuraram beniwal in Jodhpur) का अपहरण और पीछा करने पर दोनों लग्जरी कारें पलटने के मामले में शुक्रवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया। दूसरा आरोपी पुलिस निगरानी में भर्ती है।
थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि ओसियां तहसील के खाबड़ा खुर्द निवासी भूराराम बेनीवाल पुत्र करनाराम जाट का गत बुधवार रात साढ़े बारह बजे चौपासनी में मैरिज गार्डन के बाहर से कुछ युवकों ने एसयूवी में अपहरण कर लिया था। वहां मौजूद भूराराम के मित्रों ने अपहरण होते देख लिया था। उन्होंने एक अन्य लग्जरी कार से अपहरणकर्ताओं की एसयूवी का पीछा किया था। अपहरणकर्ता भूराराम को चोखा और नारवा ले गए थे, जहां से फिर उसे दुबारा शहर लाए थे। वे भगत की कोठी होकर पाली रोड की तरफ जा रहे थे। साथी भी लग्जरी कार से पीछा कर रहे थे। जेएनवीयू न्यू कैम्पस के पास अपहरणकर्ताओं की कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी। पीछे आ रही भूराराम के साथियों की कार भी एसयूवी से टकराकर पलट गई थी। रास्ते में भूराराम को बंदूक दिखाकर डराया व धमकाया गया था।
भूराराम की तरफ से रफ्तार उर्फ खेताराम, रणवीर उर्फ कैलाश, घनश्याम, सोहन सारण व महेश उर्फ महिपाल सारण के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया था।
मौके से फरार आरोपियों की तलाश शुरू की गई। संभावित जगहों पर तलाश के बाद खेड़पा थानान्तर्गत नांदिया गांव निवासी महिपाल उर्फ महेश सारण (24) पुत्र जगमाल जाट को गिरफ्तार किया गया। जबकि एसयूवी पलटने से घायल घनश्याम पुत्र ताराचंद जाखड़ पुलिस निगरानी में भर्ती है।
पुलिस का कहना है कि भूराराम ने गत वर्ष 10 जून को रफ्तार उर्फ खेताराम के मार्फत अरूण भाकर को 12 लाख रुपए उधार दिए थे। एक माह में राशि लौटाई जानी थी, लेकिन अभी तक टालमटोल की जा रही है। इसी विवाद के चलते आरोपियों ने अपहरण किया था।