
killing threat to salman's advocate hastimal saraswat, Salman Khan poaching case, blackbuck poaching case, salman khan in jodhpur, Salman Khan advocate, hastimal saraswat, crime news of jodhpur, Jodhpur
जोधपुर .
प्रसिद्ध सिने अभिनेता सलमान खान को हरिण शिकार के दो मामलों में हाईकोर्ट से राहत दिलाने वाले अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत को पुलिस ने एक बार फिर हथियार से लैस सुरक्षा गार्ड उपलब्ध करवाया है। इस बार यह निजी सुरक्षा गार्ड बगैर किसी शुल्क के उपलब्ध करवाया गया है। पुलिस को अंदेशा है कि अधिवक्ता को जान का खतरा हो सकता है। राजस्थान हाईकोर्ट ने हरिण शिकार के दो मामलों में गत जनवरी में सिने अभिनेता सलमान खान को राहत दी थी। उसी रात सलमान के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत को मुम्बई के एक अण्डरवल्र्ड डॉन ने धमकी दी थी। उसने धमकाया था कि उन्होंने सलमान को तो बचा लिया, लेकिन उसे कौन बचाएगा?
इसकी शिकायत अधिवक्ता सारस्वत ने पुलिस कमिश्नर से की थी। तब उन्हें हथियार से लैस सुरक्षा गार्ड उपलब्ध करवाया गया था, लेकिन ६६ दिन बाद ही पुलिस कमिश्नर कार्यालय से उन्हें गार्ड के लिए प्रति दिन ३८८१ रुपए के हिसाब से २.५० लाख रुपए का बिल थमाते हुए १.१६ लाख रुपए जमा कराने के निर्देश दिए थे। तब अधिवक्ता ने गार्ड लौटा दिया था। गत १७ सितम्बर को मोबाइल व्यवसायी की गोली मार कर हत्या करने के बाद पुलिस को एक बार फिर उनकी जान के खतरे की आशंका मंडराने लगी है, जिसके चलते तीन दिन पहले अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत को पुलिस का निजी सुरक्षा गार्ड मुहैया करवाया गया है।
दशहरे की छुट्टियों के बाद कल मंगलवार से खुलेंगी अदालतें
जोधपुर. दशहरे की छुट्टियों के बाद राजस्थान हाईकोर्ट व अधीनस्थ अदालतें मंगलवार से खुलेंगी। हाईकोर्ट में आंशिक रूप से बदले हुए रोस्टर के साथ सीजे प्रदीप नन्द्राजोग की खंडपीठ में पूरे दिन सुनवाई होगी, जबकि 8 अगस्त को जारी पिछले रोस्टर के तहत सीजे के कोर्ट संख्या एक में लंच तक न्यायाधीश रामचन्द्र सिंह झाला के साथ खंडपीठ के रूप में सुनवाई होती थी। अब मंगलवार से सुबह 10:30 से 1 बजे तक व लंच के बाद 2 से 4:30 बजे तक पूरे दिन कोर्ट न. १ में खंडपीठ के मामलों की सुनवाई होगी। डीबी द्वितीय कोर्ट संख्या 2 में जस्टिस गोविंद माथुर व जस्टिस विनीत कुमार माथुर सुनवाई करेंगे। इस खंडपीठ में पहले की तरह रोस्टर रखा गया है।
अन्य सभी एकल पीठ याथवत रखी गई है। कोर्ट संख्या 4 में एकलपीठ प्रथम में जस्टिस संगीत लोढा, कोर्ट 5 में जस्टिस निर्मलजीत कौर, कोर्ट 6 में जस्टिस संदीप मेहता, कोर्ट 7 में जस्टिस पीके लोहरा, कोर्ट 8 में जस्टिस विजय विश्नोई, कोर्ट 9 में जस्टिस अरूण भंसाली, कोर्ट 10 में डॉ जस्टिस पुष्पेन्द्रसिंह भाटी, कोर्ट 11 में जस्टिस दिनेश मेहता, कोर्ट 1४ में जस्टिस वीरेन्द्र कुमार माथुर व कोर्ट संख्या 16 में जस्टिस रामचन्द्र सिंह झाला पिछले रोस्टर के अनुसार ही सुनवाई करेंगे।
Updated on:
02 Oct 2017 03:41 pm
Published on:
02 Oct 2017 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
