8 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रक्तदान जागरूकता मिशन पर निकले किरन वर्मा का किया स्वागत

जोधपुर 21000 कि.मी. पैदल चलकर रक्तदान जागरूकता की मुहिम पर निकले दिल्ली के रहने वाले किरन वर्मा ने दिसम्बर 2021 में केरल से अपनी यात्रा शुरू की व कई राज्यो से होते हुए जैसलमेर के रास्ते 19000 कि.मी. की यात्रा कर जोधपुर पहुचें। केक कटिंग के साथ स्वागत किया।

less than 1 minute read
Google source verification
webb2.jpg

जोधपुर 21000 कि.मी. पैदल चलकर रक्तदान जागरूकता की मुहिम पर निकले दिल्ली के रहने वाले किरन वर्मा ने दिसम्बर 2021 में केरल से अपनी यात्रा शुरू की व कई राज्यो से होते हुए जैसलमेर के रास्ते 19000 कि.मी. की यात्रा कर जोधपुर पहुचें। जोधपुर के जालोरी गेट पर उपस्थित रक्तवीर साथियों ने मालाल्यार्पण कर व जोधपुरी साफा पहनाकर केक कटिंग के साथ स्वागत किया।

21000 कि.मी. का पैदल सफर किया तय

किरन वर्मा ने बताया कि उनका उद्देश्य यह है कि दिसम्बर 2025 के पश्चात भारत वर्ष में किसी भी मरीज की रक्त की कमी की वजह से मृत्यु नहीं हो। इस दौरान उपस्थित रक्तवीर साथियों ने जोधपुरी साफा पहनाकर केक कटिंग के साथ स्वागत किया। जोधपुर के पश्चात उदयपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, जयपुर होते हुए राजस्थान से प्रस्थान करेंगे। कार्यक्रम में नरेन्द्र सिंह राठौड़, विजय अरोड़ा, विनोद आचार्य, ललित चैहान, मोहित करेसिया, अनुज, विशाल पुरोहित, लियाकत अली, रंजुल घोष, मोहम्मद आमीर आदि उपस्थित रहे।