29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों के लिए 10 माह बाद खोला गया किसान भवन

किसानों के रहने व ठहरने की है व्यवस्था

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर। सरकार द्वारा गांवों से आने वाले किसानों के लिए रहने व ठहरने के लिए बनाए गए पावटा स्थित किसान भवन को आखिरकार मंगलवार को खोला गया। इस अवसर पर मंडी अध्यक्ष अनु कटारिया, क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक डॉ जबरसिंह शेखावत ने मुख्य द्वार पर नारियल फोड़कर व फीता काटकर किसान भवन को पुन: किसानों के लिए खोला।

गौरतलब है कि किसान भवन को मंडी सचिव द्वारा कृषि विभाग को देने की तैयारी कर ली गई थी व इस संबंध में किसान भवन के द्वितीय व तृतीय तल को खाली करवाकर वहां का सारा सामान बेसमेंट में भी रखवा दिया गया था। जिसका मंडी समिति बोर्ड अध्यक्ष सहित चेयरमैन प्रतिनिधि बालीराम कटारिया, मंडी डायरेक्टर राकेश परिहार आदि ने कलेक्टर से मिलकर विरोध जताया व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा।

10 माह से बंद था
किसान भवन पिछले करीब 10 माह से किसानों के लिए बंद था। ग़ौरतलब है कि मंडी समिति द्वारा हाल ही में करीब 35 लाख रुपए खर्च करके इस भवन का मरम्मत कार्य भी करवाया गया था। मंडी बोर्ड पदाधिकारियों द्वारा विरोध जताने व 9 फ रवरी को कलेक्ट्रेट पर सांकेतिक धरना देने की चेतावनी के बाद सोमवार को आनन-फ ानन में किसान भवन को खोल दिया गया।