
10 माह बाद किसानों के लिए खोला गया किसान भवन
जोधपुर।
सरकार द्वारा गांवों से आने वाले किसानों के लिए रहने व ठहरने के लिए बनाए गए पावटा स्थित किसान भवन को आखिरकार मंगलवार को खोला गया। इस अवसर पर मंडी अध्यक्ष अनु कटारिया, क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक डॉ जबरसिंह शेखावत ने मुख्य द्वार पर नारियल फ ोड़कर व फ ीता काटकर किसान भवन को पुन: किसानों के लिए खोला।
गौरतलब है कि किसान भवन को मंडी सचिव द्वारा कृषि विभाग को देने की तैयारी कर ली गई थी व इस संबंध में किसान भवन के द्वितीय व तृतीय तल को खाली करवाकर वहां का सारा सामान बेसमेंट में भी रखवा दिया गया था। जिसका मंडी समिति बोर्ड अध्यक्ष सहित चेयरमैन प्रतिनिधि बालीराम कटारिया, मंडी डायरेक्टर राकेश परिहारए आदि ने कलेक्टर से मिलकर विरोध जताया व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा।
10 माह से बंद था
किसान भवन पिछले करीब 10 माह से किसानों के लिए बंद था। ग़ौरतलब है कि मंडी समिति द्वारा हाल ही में करीब 35 लाख रुपए खर्च करके इस भवन का मरम्मत कार्य भी करवाया गया था। बोर्ड ऑफि स के अधिशासी अभियंता द्वारा तीन माह पूर्व ही किसान भवन का कब्जा सुपुर्द कर दिया गया था, फि र भी किसानों के लिए इस भवन को नहीं खोला गया।
मंडी बोर्ड पदाधिकारियों द्वारा विरोध जताने व 9 फ रवरी को कलेक्ट्रेट पर सांकेतिक धरना देने की चेतावनी के बाद सोमवार को आनन-फ ानन में किसान भवन को खोल दिया गया।
Published on:
08 Feb 2021 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
