जोधपुर. राउमावि भद्वासिया में किशोरी मेला का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे-छोटे बालकों ने विज्ञान के प्रति रोचकता दिखाई एवं विज्ञान आधारित मॉडल , प्रॉजेक्ट , चार्ट के ज़रिये मॉडल की कॅरियर प्रणाली सिद्धांत एवं उनकी बनावट के बारे में अवलोकनकर्ता को जानकारी प्रदान की। पार्षद जानीदेवी सुथार ने भी किशोरी मेला का निरीक्षण किया। मेला में 38 मॉडल व प्रोजेक्ट बनाए गए। मेला के प्रभारी पारस कंवर चंपावत ने बताया कि मॉडल के अवलोकन कर्ता जीव विज्ञान व्याख्याता रंजना कछवाह, रसायन व्याख्याता आईदान राम चौधरी व रेनू कुमारी ने अवलोकन किया। मॉडल में प्रथम स्थान भदवासिया विद्यालय के वीरेंद्र, द्वितीय स्थान भदवासिया विद्यालय के रश्मि व पायल तथा तृतीय स्थान महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय चैनपुरा के डोली ने प्राप्त किया।