18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले कोर्ट में जीती फिर वोट में जीती, केएन कॉलेज में प्रियंका बिशनोइ अध्यक्ष घोषित..

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की मतगणना कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में प्रियंका बिशनोई ने ३०७ वोट से जीत हासिल की..

2 min read
Google source verification
पहले कोर्ट में जीती फिर वोट में जीती, केएन कॉलेज में प्रियंका बिशनोइ अध्यक्ष घोषित..

पहले कोर्ट में जीती फिर वोट में जीती, केएन कॉलेज में प्रियंका बिशनोइ अध्यक्ष घोषित..

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की मतगणना कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में प्रियंका बिशनोई ने ३०७ वोट से जीत हासिल की, प्रियंका बिशनोई ने ममता सारण और चंचल कंवर को हराकर बाजी मारी।वहीें उपाध्यक्ष चंचल रांकावत, संयुक्त सचिव दीपा घोषित हुए।1 बजे से काउंटिंग चल रही है। प्रेसिडेंट पद के उम्मीदवार के बीच मतों का अंतर कम होने से मतगणना मे सावधानी बरती जा रही है ताकि मतगणना दोबारा ना हो। पूनम बावा ने सभी विजेताओं को बधाई दी। नतीजे 6 बजे घोषित किए। निर्वाचित कैंडिडेट परिणाम से पहले हॉल में बंद थे। दोपहर १.३० बजे से ही चल रही मतगणना थम गई।एेसे में छात्रसंघ प्रत्याशियों के समर्थकों सहित आमजन में भी वोटों में आ रहे रुझान को लेकर उत्साह बना हुआ है। लोग अपने जानकारों को फोन कर के रुझान के बारे में जानने के लिए लगे हुए हैं

विवि प्रशासन लगातार वोटों की गिनती करने में जुटा हुआ है। एेसे में जैसे ही पहला रुझान आया लोगों का कयास बढऩे लगा है। जानकारों का कहना है कि अपेक्स पदों पर आए पहले रुझानों में महासचिव पद के लिए अशोक भाटी आगे और संयुक्त महासचिव पद पर दिनेश बिश्नोई आगे। दोनों एनएसयूआई से है। महासचिव पद के लिए आए पहले रुझान में अशोक भाटी को 654 वोटए दूसरे नंबर पर प्रेम पटेल को 475 वोट मिले वहीं तीसरे नंबर 212 मतदाताओं ने नोटा के विकल्प को चुना है। वहीं केएन कॉलेज के अध्यक्ष पद पर प्रियंका बिश्नोई की जीत हासिल करने की खबरें भी आ रही हैं। फिलहाल इस खबर पर मुहर लगनी बाकी है।

यह था मामला
राजस्थान हाईकोर्ट की न्यायाधीश निर्मलजीत कौर ने जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी से संबंधित कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद की उम्मीदवार प्रियंका विश्नोई का नामांकन स्वीकार करने के अंतरिम आदेश दिए हैं। प्रियंका की उम्र 18 वर्ष से कम होने के कारण चुनाव अधिकारी ने उसका नामांकन रद्द कर दिया था। जस्टिस कौर ने जहां कुलपति , रजिस्ट्रार प्रिंसिपल चीफ रिटर्निंग व एडिशनल रिटर्निग ऑफिसर केएन कॉलेज स्टूडेंट इलेक्शन 2017 को नोटिस जारी करते हुए चार सप्ताह में जवाब तलब किया है, वहीं उच्च न्यायालय ने याचिकाकर्ता प्रियंका का नामांकन इस आधार पर अस्वीकार करने पर रोक लगा दी है। याचिकाकर्ता की ओर से पैरवी करते हुए अधिवक्ता निहार जैन ने कहा कि चुनाव अधिकारी ने जेएनवीयू की ओर से उम्र की योग्यता के नाम पर लगाई गई 18 वर्ष की शर्त लिंगदोह कमेटी के नियमों और उसी आधार पर राज्य सरकार की ओर से 25 जून 2010 को जारी आदेश के विपरीत है। कमेटी की सिफारिशों में उम्र की योग्यता 17 से 22 वर्ष रखी गई है, जबकि याची की उम्र 17 वर्ष 10 माह है।


सीआर पदों के चुनावों के यह हैं नतीजे

चुनावी नतीजों की पहली कड़ी में रिसर्च स्कॉलर के नतीजे जारी किए गए। इसमें रिसर्च स्कॉलर भजन लाल मेघवाल ने शोध प्रतिनिधि पद पर जीत हासिल की। इस कड़ी में सायंकालीन संस्थान में अध्यक्ष पद पर लोकेंद्र पाल सिंह व महासचिव पद पर बलवंत सिंह विजयी रहे। एमबीएम कॉलेज और वाणिज्य के क्लास रिप्रेजेंटेएिमबीएम कॉलेज और वाणिज्य के क्लास रिप्रेजेंटेटिव्स के चुनाव भी घोषित किए गए। इनमें एमबीएम कॉलेज के प्रथम वर्ष में मोहित गर्ग, द्वितीय वर्ष में हेमंत खत्री, तृतीय वर्ष में मुकेश राजपुरोहित, चतुर्थ वर्ष में हेमंत परिहार और पांचवे वर्ष में अंशुमाली पराशर विजयी रहे। वहीं वाणिज्य संकाय के प्रथम वर्ष में हिमांशु, द्वितीय वर्ष में लवजीत गहलोत, तृतीय वर्ष में दिलखुश कच्छवाहा और पीजी में सैफ अली रिजवी विजेता रहे। बाकी के परिणाम आ रहे हैं।







ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग