17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

स्कूल फेयर में लगी नॉलेज की स्टॉल्स, देखें Video…

महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल में टाबर मेला आयोजित

Google source verification

जोधपुर. महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल चैनपुरा में टाबर मेला (फेयर) गवर्मेंट स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित हुआ। जिसमें एमजी स्कूल की 4 राज एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के स्टूडेंट्स ने वॉलेंटियर के रूप में कार्य किया। इस दौरान फेयर में नॉलेज की स्टॉल्स लगाई गई। इस पर स्टूडेंट्स ने विभिन्न तरह की जानकारी ली। फेयर में आइआइटी टीम ने रोबोटिक एवं मैथ्स लैब का स्टॉल लगाया। बच्चों को मैथ कैलकुलेशन के सरल तरीके बताने के साथ रोबोटिक्स की रूचि बढ़ाने वाले मॉडल प्रजेंट किए गए। एयरोमॉडलिंग के लिए रोमुलस एसोसिएशन ऑफ इंडिया तथा पुखराज एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के सहयोग से आर सी मॉडल्स उड़ाए गए। स्टूडेंट्स इन मॉडल्स की कलाबाजियों को देखकर रोमांचित हुए। वहीं एनआइएफडी टीम ने छोटे बच्चों को मॉजिक, पेपर ड्राइंग, पपेट मेकिंग, ड्रामा परफॉर्मेंस, हेडअप डिस्पले, स्टोरी टेलिंग, सोफा मेकिंग, साड़ी रैपिंग कंपटीशन करवाया। राजमाता कृष्ण कुमारी स्क़ूल की गर्ल्स ने डूडलिंग वॉल पेंटिंग जैसे कार्य किए। एमजी स्कूल के स्टूडेंट्स ने स्किट प्ले ड्रामा की परफॉर्मेंस दी। इस दौरान विभिन्न खेल गतिविधियों रस्साकशी, सेक रेस, स्लो साइकिल रेस में स्टूडेंट्स ने भाग लिया। इनडीड फाउंडेशन के चेयरपर्सन विक्रम राजोला ने बताया कि मेले का लक्ष्य गवर्मेंट स्कूल के स्टूडेंट्स को उनकी शिक्षा की गुणवत्ता, परिणाम सुधार करना तथा उनमें छुपी हुई प्रतिभाओं को बाहर निकालना था।